अन्य ख़बरे

अपनों ने धोखा दिया तो औरों की क्या कहें-चिराग पासवान

Paliwalwani
अपनों ने धोखा दिया तो औरों की क्या कहें-चिराग पासवान
अपनों ने धोखा दिया तो औरों की क्या कहें-चिराग पासवान

बिहार की जमुई सीट से लोजपा सांसद चिराग पासवान का बीजेपी को लेकर दर्द सामने आ गया है. बीजेपी द्वारा लगभग दरकिनार कर दिए गए चिराग पासवान से जब इसकी वजह पूछी गई तो उनके जवाब में ही सारे दर्द छिपे थे. बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे चिराग पासवान से बीजेपी द्वारा खुद के दरकिनार कर दिए जाने पर कुटनीतिज्ञ की तरह जवाब दिया. उन्होनें कहा कि जब अपने चाचा और भाई ने ही धोखा दे दिया, तो औरों की क्या कहें.

चिराग पासवान ने बीजेपी से दूरी का कारण बताने के तुरंत बाद ही दावा किया कि जल्द ही बिहार में मध्यावधि चुनाव होंगे. चिराग ने कहा कि बिहार में मध्यावधि चुनाव तय है क्योंकि बीजेपी और जदयू के बीच भारी आंतरिक कलह की स्थिति है. चिराग पासवान ने इसके लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया है. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार पीएम बनने की अपनी महत्वाकांक्षा को अपने दूसरे नेताओं के जरिए उजागर कर रहे हैं. इतना ही नहीं नीतीश कुमार बार-बार बीजेपी और केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ काम करते हैं.

चिराग नें कई उदाहरण देते हुए कहा कि पेगासस पर केन्द्र सरकार जांच के मूड में नही है लेकिन नीतीश कुमार विपक्षी दलों के सुर में सुर मिला कर पेगासस जासूसी मामले में जांच करवाने की तैयारी में हैं. जातिगत जनगणना, एनआरसी, जनसंख्या नियंत्रण कानून जैसे कई मुद्दों पर नीतीश कुमार केन्द्र सरकार और बीजेपी का विरोध करके पीएम बनने की महत्वाकांक्षा एनडीए पर थोप रहे हैं. नीतीश कुमार की यही चालाकी बिहार में मध्यावधि चुनाव का ठोस कारण बनेगी.

चिराग पासवान अपनी आशीर्वाद यात्रा के क्रम में मुजफ्फरपुर में हैं. दिन भर चिराग विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त रहे और इस दौरान उन्होनें जिले के महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, हालांकि इस दौरान चिराग के कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उ़ड़ाई गयी. खुद चिराग मास्क में नही थे तो भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क प्रोटोकॉल की धज्जी उड़ गयी. मालूम हो कि लोक जनशक्ति पार्टी में हुई टूट के बाद चिराग पासवान पूरे बिहार में घूम-घूमकर लोगों का आशीर्वाद लेने की कोशिश में हैं. इस दौरान चिराग पासवान अपने चाचा और चचेरे भाई प्रिंस पासवान के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधना नहीं चूकते.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News