अन्य ख़बरे

पत्नी-बच्चों को जहर देकर पति ने लगाई फांसी : एक परिवार के 4 सदस्यों के शव मिलने से सनसनी

Paliwalwani
पत्नी-बच्चों को जहर देकर पति ने लगाई फांसी : एक परिवार के 4 सदस्यों के शव मिलने से सनसनी
पत्नी-बच्चों को जहर देकर पति ने लगाई फांसी : एक परिवार के 4 सदस्यों के शव मिलने से सनसनी

दुर्गापुर :

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रविवार को एक परिवार के 4 मेंबर्स के शव मिले हैं। ये शव पश्चिमी वर्धवान जिले के दुर्गापुर टाउन में स्थित उनके घर के बेडरूम में मिले। मृतकों की पहचान अमित मंडल (40), उनकी पत्नी रूपा मंडल (35), उनका बेटा निमित मंडल (10) और बेटी (2 साल) के रूप में हुई है।

अमित मंडल का शव उनके बेडरूम में पंखे से लटका मिला। वहीं बाकी तीनों के शव बेड पर पड़े हुए मिले। पुलिस ने बताया कि बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद था।पुलिस का शक है कि पहले अमित ने अपनी पत्नी और बच्चों को जहर दिया होगा। उसके बाद खुद फांसी लगाई होगी। अमित ने एक वॉट्सऐप मैसेज में अपनी मां के परिवार (मैटरनल फैमिली) को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने घटनास्थल से उनका फोन बरामद कर लिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने वॉट्सऐप मैसेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

पड़ोसियों ने बताया कि अमित का रियल एस्टेट का काम था। उसका प्रॉपर्टी को लेकर रिश्तेदारों के साथ विवाद चल रहा था। वहीं, अमित की साली सुदीप्ता घोष ने पुलिस से कहा है कि ये सुनियोजित हत्या का मामला है। उन्होंने अमित की मां और उनके मायके वालों पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अमित की मां अपने बेटे-बहू से ज्यादा अहमियत अपने भाईयों को देती थी। अमित के पिता कुछ साल पहले गुजर गए थे और अपने पीछे काफी संपत्ति छोड़ गए थे। अमित की मां के भाई ये संपत्ति हड़पना चाहते थे। परिवार में इसे लेकर लड़ाईयां भी होती रहती थीं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News