अन्य ख़बरे
‘पति बहुत गुस्सा करते हैं…’ अनिरुद्धाचार्य को महिला ने सुनाई परेशानी, स्वामी ने बताया ऐसा उपाय, लोगों ने पीट लिया माथा, वीडियो वायरल
PushplataSwami Aniruddhacharya Viral Video: स्वामी अनिरुद्धाचार्य के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अपने अलग अंदाज को लेकर स्वामी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। कभी वो गाय के साथ खेलते दिखते हैं तो कभी सीढ़ियों से बच्चों की तरह उतरते दिखते हैं। उनके सभा का वीडियो तो खूब वायरल होता है।
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
सभा में आए लोग उनसे अपनी परेशानियां बताते हैं और वो उनका समाधान बताते हैं। या परेशानी से निपटने के लिए वो लोगों का मार्गदर्शन करते हैं। हालांकि, कई बार वो ऐसे उपाय बताते हैं, जिन्हें सुनकर लोग चौंक जाते हैं। इनदिनों स्वामी का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्वामी अनिरुद्धाचार्य अपनी सभा में बैठे हुए हैं और श्रद्धालुओं की परेशानी सुन रहे हैं। इसी बीच एक महिला खड़ी होती है और कहती है कि स्वामी जी मेरे पति मुझ पर बहुत गुस्सा करते हैं, उन्हें गुस्सा बहुत ज्यादा आता है। ये सुनकर वो जवाब देते हैं कि उन्हें उल्टा लटका कर लाल मिर्ची का धुआं लगाओ।
इंस्टाग्राम यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए
स्वामी के इस वायरल वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस रील को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में इंस्टाग्राम यूजर्स ने मजेदार कमेंट किया है।
एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, “पहले गुरुजी कपिल शर्मा शो को कॉम्पिटिशन दे रहे थे अब क्राइम पेट्रोल को देंगे।” दूसरे यूजर ने लिखा, “पहले गुरुजी अंजाने में ऐसी बातें बोलते थे लेकिन जबसे मशहूर हुए जान बुजकर कुछ भी बोलते हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “मिर्ची का धुआं तो दे देंगे, पर उल्टा कैसे ले जायेंगे। गुरुजी को सरल उपाय बताइये।” गौरतलब है कि बिगबॉस में जाने के बाद स्वामी अनिरुद्धाचार्य काफी फेमस हो गए हैं।