अन्य ख़बरे

ग्रामीण चौकीदारों का मानदेय बढ़ाया, वर्दी भत्ता भी बढ़ा, रिटायरमेंट पर मिलेंगे इतने लाख रुपये

Paliwalwani
ग्रामीण चौकीदारों का मानदेय बढ़ाया, वर्दी भत्ता भी बढ़ा, रिटायरमेंट पर मिलेंगे इतने लाख रुपये
ग्रामीण चौकीदारों का मानदेय बढ़ाया, वर्दी भत्ता भी बढ़ा, रिटायरमेंट पर मिलेंगे इतने लाख रुपये

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर इन दिनों जनता पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिख रहे हैं। विभिन्न वर्गों के लिए फैसलों की झड़ी लगा रखी है। जहां इसी झड़ी में सीएम खट्टर का एक और बड़ा फैसला सामने आया है। सीएम ने ग्रामीण चौकीदारों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है।

डीपीआर हरियाणा ने जानकारी देते हुए बताया कि, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ग्रामीण चौकीदारों को रक्षाबंधन पर नायाब तोहफा देते हुए उनका मानदेय बढ़ाकर 11000 रुपए कर दिया है। वहीं चौकीदारों का वर्दी भत्ता भी बढ़ाकर 4000 रुपए किया गया है। इसके साथ ही चौकीदारों को सेवानिवृति पर एकमुश्त 2 लाख रुपये मिलेंगे।

ये लाभ भी : वहीं चौकीदारों को हर 5 साल बाद साईकिल और लाठी व बैटरी के लिए 1000 रुपए सालाना दिये जाएंगे। डीपीआर हरियाणा ने बताया कि, राज्य भर से आए ग्रामीण चौकीदारों के प्रतिनिधियों ने आज मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की थी और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया था। जिसके बाद सीएम मनोहर लाल ने उनके लिए ये बड़ा फैसला लिया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News