अन्य ख़बरे
केंद्र-एमपी में पेट्रोल पर सबसे ज्यादा टैक्स, सरकार विरोधियों के निशाने पर
Paliwalwaniएमपी में पेट्रोल सबसे महंगा है। राजधानी में 112 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है। कई हिस्सों में 113 रुपये के पार भी पेट्रोल है। इसे लेकर शिवराज सरकार विरोधियों के निशाने पर है। अब केंद्र की सरकार ने भी माना है कि एमपी में पेट्रोल पर सबसे ज्यादा टैक्स है। वहीं, राजस्थान में डीजल के ऊपर ज्यादा टैक्स है। सोमवार को यह जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने लोकसभा में दी है।
उन्होंने एक लिखित जवाब में कहा है कि एमपी में पेट्रोल पर 31.55 रुपये प्रति लीटर वैट लगता है, जो कि पूरे देश में सबसे अधिक है। वहीं, देश में पेट्रोल में सबसे कम वैट अंडमान निकोबार द्वीप समूह में लगता है। वहां 4.82 रुपये प्रति लीटर वैट लगता है। पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को एक सामान करने को लेकर केंद्र की तरफ से यह जवाब दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी साफ कर दिया कि फिलहाल पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक सामान करने की योजना नहीं है।