Saturday, 02 August 2025

अन्य ख़बरे

ओवरलोडिंग के बदले मंथली रिश्वत लेने के आरोप में एचसीएस अफसर गिरफ्तार

Paliwalwani
ओवरलोडिंग के बदले मंथली रिश्वत लेने के आरोप में एचसीएस अफसर गिरफ्तार
ओवरलोडिंग के बदले मंथली रिश्वत लेने के आरोप में एचसीएस अफसर गिरफ्तार

4 आरोपी एजेंट पहले किए जा चुके अरेस्ट, अब तक कुल 66 लाख 93 हजार रुपये बरामद

चंडीगढ़ : हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने यमुनानगर जिले में ओवरलोड वाहनों को निकालने के एवज में रिश्वत लेने के आरोपी डीटीओ को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 30 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान एचसीएस अधिकारी सुभाष चंद्र के रूप में हुई है जो डीटीओ यमुनानगर के पद पर तैनात था। विजिलेंस द्वारा इस मामले में 4 एजेंट पहले की काबू किए जा चुके हैं जिनसे 36 लाख 93 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।  

रिश्वत के इस प्रकरण में एजेंट संदीप, अंकित गर्ग, नीरज गुलाटी और मानिक को काबू कर सभी आरोपियों से अब तक कुल 66 लाख 93 हजार रुपये की रिकवरी की जा चुकी है।

यूपी के शामली निवासी शिकायतकर्ता द्वारा यमुनानगर में एजेंटों के माध्यम से विभिन्न ट्रांसपोर्टरस से हर माह रिश्वत लेकर ओवरलोडिंग वाहनों को निकालने के मामले में मिली शिकायत के बाद विजिलेंस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News