अन्य ख़बरे
90 साल की बूढ़ी दादी मां को नातियों ने किया बेदखल : चिलचिलाती गर्मी में गांधी प्रतिमा के सामने रोती रही
Paliwalwaniबिलासपुर : कुदुदण्ड निवासी 90 साल की बुजुर्ग महिला चिलचिलाती गर्मी में पहले गांधी के चरण में पहुंची फिर किसी ने राह दिखाई तो कलेक्टर कार्यालय पहुंची. बुजूर्ग महिला ने बताया कि कई बार जिला और पुलिस प्रशासन के सामने न्याय की गुहार लगाई. लेकिन कहीं से राहत नहीं मिल रही है. उसके नातियों ने उसे घर से निकाला कर दिया है. अब अपने अधिकार के लिए भटक रही है. किसी तरह बेटी के घर जीवन कट रहा है. उसके बेटे दोनों बच्चों ने उसके हक की जमीन पर कब्जा कर लिया है. मांगने पर दोनो नाती जान से मारने की धमकी भी देते हैं.
कल सोमवार को चिलचिलाती धूम में लड़खड़ाते हुए 90 साल की बुजुर्ग महिला जिला प्रशासन के दरबार में पहुंची. गांधी प्रतिमा के सामने रोती हुई न्याय की गुहार लगाई। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसका नाम चांद बाई है. पति का नाम जगदीश सिंह है. जो इस समय दुनिया में नहीं हैं. चांद बाई ने बताया कि कुदुदण्ड में उसकी पैत्रिक जमीन है. छोटा बेटा अशोक सिंह के दोनों लड़के रोहित सिंह और आशीष सिंह ने अपनी हिस्से की 2 डिसमिल जमीन ले चुके हैं. बची हुई दूसरे वारिसान की 2 डिसमिल जमीन पर बने घर और मकान समेत खाली प्लाट पर कब्जा कर लिया है. दोनो ने अब घऱ मकान समेत जमीन खाली करने से इंकार कर दिया है. उसे भी घर से निकाल दिया है. इस समय वह बेटी के घर में गुजारा कर रही है. बुजुर्ग महिला ने बताया कि रोहित और आशीष ने जीना मुश्किल कर दिया है. प्रशासन से गुहार है कि न्याय दे। जमीन का खसरा नम्बर 181/4 है. उसकी मांग है कि जबरदस्ती 2 डिसमिल पर कब्जा करने वालों को हटाकर उसके वारिसों को अधिकार दिलाए.