Monday, 08 December 2025

अन्य ख़बरे

खुशखबरी : सोने में आई आज भारी गिरावट, खरीदारी का है सुनहरा अवसर

Paliwalwani
खुशखबरी : सोने में आई आज भारी गिरावट, खरीदारी का है सुनहरा अवसर
खुशखबरी : सोने में आई आज भारी गिरावट, खरीदारी का है सुनहरा अवसर

दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोना 226 रुपये गिरकर 45,618 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold price today) के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,844 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर, चांदी की कीमत में 462 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, जिसके साथ चांदी 59,341 रुपये प्रति किलो (Silver price today) पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 59,803 रुपये प्रति किलो रही थी।

करीब 10 हजार रुपये सस्ता हुआ सोना

सोने की कीमतों में भले ही आज सिर्फ 365 रुपये की गिरावट देखी जा रही है, लेकिन लंबी अवधि में सोना करीब 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है। पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के अपने उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना 45,618 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है। इस तरह सोने की कीमत अब तक करीब 10 हजार रुपये गिर चुकी है। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खरीदारी का अच्छा मौका है।

यह भी पढ़े : LIC की पॉलिसी पर इस तरह ले सकते हैं पर्सनल लोन, नहीं चुकानी पड़ेगी EMI 

यह भी पढ़े : खुशखबरी : सरकारी बैंक कर्मचारियों के फैमिली पेंशन को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानिए

पिछले सालों में सोने ने दिया कितना रिटर्न?

अगर बात सोने की करें तो पिछले साल सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है। पिछले सालों में सोने से मिला रिटर्न आपके सामने है, जो दिखाता है कि निवेश करने से फायदा ही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News