अन्य ख़बरे

खुशखबरी: अब 2GB नही, मिलेगा 4GB डाटा, जाने कौनसी कंपनी दे रही ऑफर

Paliwalwani
खुशखबरी:  अब 2GB नही, मिलेगा 4GB डाटा, जाने कौनसी कंपनी दे रही ऑफर
खुशखबरी: अब 2GB नही, मिलेगा 4GB डाटा, जाने कौनसी कंपनी दे रही ऑफर

Vi (वोडाफोन आइडिया) ने अपने एक सबसे लोकप्रिय प्री-पेड प्लान के साथ डबल डाटा ऑफर पेश कर दिया है। Vi के 449 रुपये वाले प्री-पेड प्लान को कंपनी की वेबसाइट पर डबल डाटा ऑफर के साथ लिस्ट कर दिया गया है। वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में अब हर रोज 4 जीबी डाटा मिलेगा जो कि पहले 2 जीबी मिलता था।

इस प्लान के फायदों की बात करें तो इसमें हर रोज 4 जीबी डाटा के अलावा सभी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा Zee5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल रहा है। यह सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मिलेगा। इस प्लान में भी रात के 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री डाटा मिलेगा। साथ ही Vi के एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे। Vi के इस 449 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 100 SMS भी मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है।

बता दें कि Vi ने हाल ही में 267 रुपये का एक प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है जिसके साथ 25 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इस प्लान में भी रोज 100 SMS मिलेंगे। यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें भी Vi के एप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News