अन्य ख़बरे

शराबियों के लिए खुशखबरी : दारू मिलेगी अब आम दुकानों पर, जानिए क्या है नई योजना...!

Paliwalwani
शराबियों के लिए खुशखबरी : दारू मिलेगी अब आम दुकानों पर, जानिए क्या है नई योजना...!
शराबियों के लिए खुशखबरी : दारू मिलेगी अब आम दुकानों पर, जानिए क्या है नई योजना...!

पंजाब :

अब ठेकों के अलावा दुकानों पर भी शराब मिलेगी। यह नया नियम एक अप्रैल 2023 से लागू होगा। जी हां पंजाब सरकार ठेकों से अलग शहर में शराब की दुकानें खोलने की तैयारी में है।

अब लोग ठेकों की बजाय दुकानों से शराब सकेंगे। नई आबकारी नीति के तहत यह फैसला उन लोगों को ध्यान में रखकर लिया गया है, जो शराब के ठेकों पर जाने से गुरेज करते हैं। 

पंजाब सरकार एक अप्रैल से शहरों में बीयर और शराब की 77 दुकानें खोलने जा रही है। ठेकों तक न जाने के इच्छुक लोगों को अब शहर के बाजार में ही शराब मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इन दुकानों के खुलने से सरकार की आमदनी भी बढ़ेगी। 

बता दें कि चंडीगढ़ में ठेकों के अलावा शराब की दुकानें पहले से ही खुली हुई हैं। इन दुकानों में विदेशी स्कॉच के साथ बीयर मिलती हैं। पंजाब सरकार इसी व्यवस्था को सूबे में लागू करते हुए भीड़भाड़ वाले बाजारों में शराब और बीयर की दुकानों को अनुमति देगी।

चंडीगढ़ की तर्ज पर पंजाब के बड़े शहरों में खोली जाने वाली शराब की 'खास' दुकानें किसी बड़े शोरूम से कम नहीं होंगी। ग्राहक इन दुकानों में सजाए गए रैक से अपनी पसंदीदा शराब या बीयर खुद उठाएंगे और काउंटर पर जाकर भुगतान करेंगे। खरीदा गया सामान ज्यादा है तो दुकान के सर्विस ब्वाय उनकी गाड़ी में सामान रखने की सेवा भी उपलब्ध कराएंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News