अन्य ख़बरे
Gold Price Update: औंधे मुँह धड़ाम हुआ सोना, जानिए अब 10 ग्राम गोल्ड लेने के लिए देने होंगे कितने रुपए
Paliwalwaniआपको बतादे की सोने के दाम पिछले 2 दिन से गिरते जा रहे है. आज भी सोने के दामो में 100 रुपये की गिरावट दर्ज करी गई है. पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है की सोने के दामो में कुछ खास तेजी देखने को नहीं मिली है. औसतन सोने के दाम की बात करे तो, 22 केरेट वाले सोने के दाम औसतन 47650 रुपये प्रति 10 ग्राम के है और 24 केरेट सोने के दाम 51980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुच गए है.
सोने की तरह कुछ लोग चांदी मेभी निवेश करना पसंद करते है और उसके इस्तेमाल से बनी ज्वेलरी को पहनना पसंद करते है. आइये आज के चांदी के दाम भी आपको बता देते है. कुछ दिनों से चांदी के दाम स्थिर दिखाई पड़ रहे है. 1 किलो चांदी की कीमत 61 हजार रुपये बनी हुई है. देश में हर शहर में चांदी के दाम अमूमन एक समान ही होते है. चांदी में दाम प्रति किलो के हिसाब से गिने जाते है.
आपके मन में शायद यह सवाल उठ रहा होगा की यह 22 केरेट और 24 केरेट सोना होता क्या है? हम आपको इसका जवाब देते है. 22 केरेट सोना वो होता है जिसमे 9% अन्य धातु को मिश्रित किया गया होता है. वाही 24 केरेट सोने में कोई धातु मिश्रित नहीं किया जाता. 24 केरेट सोने में 99.9% सोना ही आता है. उम्मीद है की आपको 22 केरेट और 24 केरेट सोने का फर्क समज में आ गया होगा.