अन्य ख़बरे

1000 रुपये सस्ता हुआ सोना, 2000 रुपये की आयी चांदी में कमी

Paliwalwani
1000 रुपये सस्ता हुआ सोना, 2000 रुपये की आयी चांदी में कमी
1000 रुपये सस्ता हुआ सोना, 2000 रुपये की आयी चांदी में कमी

सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में फिर से गिरावट दर्ज की गई. एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.10% गिरकर 48,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 0.21% की गिरावट के साथ 70,663 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. इस गिरावट के बाद 2 दिन में ही सोना 1,000 रुपये सस्ता हो गया.

पिछले सत्र में, भारत में सोने की दरों में 2% यानी 950 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई थी, जबकि चांदी 2.5% यानी 1,800 प्रति किलोग्राम गिर गई थी. वैश्विक बाजारों में अमेरिकी बॉन्ड में गिरावट के बाद सोने की दरें 2 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गईं. पिछले सत्र में 2% की गिरावट के बाद हाजिर सोना 0.4% गिरकर 1,862.68 डॉलर प्रति औंस हो गया.

सोने-चांदी की कीमतें

आज सोने की कीमतों में 0.10% की कमी आई, जिसके बाद 10 ग्राम गोल्ड का भाव 48,627 रुपयेपर आ गया, जबकि चांदी 0.21% की गिरावट दर्ज की गई. जिसके MCX पर चांदी 70,663 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है.

आज है सस्ता सोना खरीदने का मौका

आज भी आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की तीसरी सीरीज के तहत सस्ते में सोना खरीद सकते हैं. यह स्कीम 31 मई को शुरु हुई थी और लगातार 5 दिनों तक चलेगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने गोल्ड बॉन्ड स्कीम की तीसरी सीरीज के लिए इश्यू प्राइस 4,889 रुपये प्रति ग्राम तय किया है. बता दें 10 ग्राम सोने के लिए आपको 48,890 रुपये खर्च करने होंगे.

जाने आज के सोना-चाँदी के भाव

भोपाल में सोना 50,160 - चाँदी 70,800 

जयपुर में सोना 50,100 - चाँदी 70,700

इस तरह चेक करें शुद्धता

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News