अन्य ख़बरे
सरकारी स्कूलों की लड़कियों को हर महीने मिलेंगे 1 हजार रुपये
Paliwalwaniतमिलनाडु : केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार की तरफ से कई तरह की स्कॉलरशिप योजनाएं संचालित की जाती हैं, ताकि छात्रों को पढ़ाई में पैसे की कमी न हो, इसी को ध्यान में रखकर तमिलनाडु सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है. सरकार उच्च शिक्षा में लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने और उनकी मदद करने के लिए मासिक जमा राशि देने का फैसला किया है.
राज्य के वित्त मंत्री पलानीवेल थियागा राजन ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के बैंक खातों में 1000 रुपए की राशि जमा की जाएगी. राज्य सरकार के अनुसार इस योजना से लगभग 6 लाख छात्र लाभान्वित होंगे. इस योजना के लिए कुल 698 करोड़ रुपए का परिव्यय दिया गया है. घोषणा के अनुसार सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक की सभी लड़कियों को उनकी स्नातक डिग्री, डिप्लोमा और आईटीआई पाठ्यक्रमों के निर्बाध रूप से पूरा होने तक प्रतिमाह 1,000 रुपए का भुगतान किया जाएगा.