अन्य ख़बरे

1 अगस्त से Post Office बैंक के इन नियमों में होगा बदलाव, जानिए

Paliwalwani
1 अगस्त से Post Office बैंक के इन नियमों में होगा बदलाव, जानिए
1 अगस्त से Post Office बैंक के इन नियमों में होगा बदलाव, जानिए

पोस्ट ऑफिस के बैंक यानी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. बैंक 1 अगस्त  से कई बड़े बदलाव करने जा रहा है यानी आपको बैंक की कई सर्विस पर अब से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. खास बात यह है कि अगर आप डोरस्टेप बैंकिंग का फायदा ले रहे हैं तब ही आपको ये एक्सट्रा रुपये खर्च करने होंगे. अन्य ग्राहकों को कोई भी एक्सट्रा पैसा नहीं देना होगा.1 अगस्त 2021 से इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिग के लिए प्रति कस्‍टमर प्रति रिक्‍वेस्‍ट 20 रुपये खर्च करने होंगे. 

इन सर्विस के लिए देना होगा एक्सट्रा चार्ज :

  •  पैसा निकालना और पैसा जमाना करने पर 20 रुपये प्लस GST.
  •  खातों में फंड ट्रांसफर पर 20 रुपये प्लस GST.
  •  दूसरे बैंक खातों में फंड ट्रांसफर पर 20 रुपये प्लस GST.
  •  सुकन्या समृद्धि खाता, पीपीएफ, आरडी, एलएआरडी के लिए 20 रुपये प्लस GST.
  •  बिल पेमेंट्स लिए 20 रुपये प्लस GST.
  •  असिस्टेड यूपीआई के लिए 20 रुपये प्लस GST.
  •  सेंड मनी सर्विस के तहत स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शंस, पीओएसबी, स्वीप इन और पीओएसबी स्वीप आउट के लिए 20 रुपये प्लस GST.

इसके अलावा कुछ सर्विस ऐसी भी हैं, जिन पर कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा. अगर आप पासबुक में कोई अपडेट कराते हैं या फिर बैलेंस शीट देखने पर, आखिरी 10 ट्रांजैक्शन डिटेल्स पर, नॉमिनी अपडेशन, PAN अपडेशन, आधार सीडींग, मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी अपडेट पर, नया खाता खोलना, लाइफ इंश्योरेंस (LIC), रीकेवाईसी, डायरेक्ट मनी ट्रांसफर, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर बैंक कोई पैसा नहीं लेगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News