अन्य ख़बरे

अखिल विश्व गायत्री परिवार का पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न

Paliwalwani
अखिल विश्व गायत्री परिवार का पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न
अखिल विश्व गायत्री परिवार का पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न

प्रदीप गुप्ता

नर्मदापुरम : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार मार्गदर्शन में आज सतपुड़ा टाइगर रिजर्व कॉलोनी बाबई रोड नर्मदा पुरम में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ। जिसमें गुरु दीक्षा संस्कार पुंसवन संस्कार एवं विद्यारंभ संस्कार संपन्न कराए गए तथा युग ऋषि के द्वारा रचित युग साहित के सेटों की स्थापना कराई गई। कार्यक्रम में शहर के एवं कॉलोनियों के सैकड़ों परिजनों ने विश्व कल्याण हेतु आहुतियां दी गई। यह क्रम प्रति शनिवार रविवार पूरे जिले में संपन्न कराया जा है। कार्यक्रम में परसराम बातोसिया एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व कॉलोनी वासियों का विशेष सहयोग रहा। 

गायत्री परिवार के प्रभाकर राव, टोली नायक ट्रस्टी हरिशंकर राय, ओम प्रकाश गौर, सुरेश चंद्र सराठे, यूके सिंह व्यवस्थापक गायत्री शक्तिपीठ, तुलसीराम बाबरिया, हेमेंद्र स्प्रे, एंडी सराठे, मनोज मेहरा, अंजलि राठौर, दीप्ति गोहिया, बसंत मलैया, राम मोहन परसाई, डॉक्टर कमलेश चौरसिया, चूड़ामणि मिश्रा, डॉक्टर गुरु दत्त शर्मा, बृजेश विश्वकर्मा, रामनिवास मेहरा, आयुष निशांत, पंकज, प्रदीप जगदीश, विपिन, सुमित, राम कुमार, धन सिंह मसानिया, राममोहन सेपरे, सीएल गोरिया, राजेंद्र मेहरा एवं जिला युवा प्रकोष्ठ प्रभारी चंद्रमोहन गौर एवं समस्त गायत्री परिजन की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News