अन्य ख़बरे

दुर्गा पांडालों में पूजी गईं प्रथम देवी शैलपुत्री : गंगा घाटों में देखी गई भीड़

Paliwalwani
दुर्गा पांडालों में पूजी गईं प्रथम देवी शैलपुत्री : गंगा घाटों में देखी गई भीड़
दुर्गा पांडालों में पूजी गईं प्रथम देवी शैलपुत्री : गंगा घाटों में देखी गई भीड़

कौशाम्बी : शारदीय नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने भगवती के प्रथम स्वरूप देवी शैलपुत्री का भब्य श्रृंगार कर विधित पूजन अर्चन किया। देवी मंदिरों के अलावा गांव-गांव विराजमान देवी के पांडालों में भी भक्तों का रेला देखा गया। हालांकि प्रथम दिन होने के कारण तमाम तैयारियों के चलते ज्यादातर पांडालों में देरी से पूजन व आरती कार्यक्रम हुआ।

 बताना जरूरी होगा कि शारदीय नवरात्रि पर्व का आगमन हो गया है। जहां एक ओर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है, वहीं कस्बों, नगरों व गांवों में भगवती पांडाल भी सजे दिखाई दे रहे हैं। नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को पांडालों में भगवती का जयकारा गूंजायमान हो रहा था। मुख्यालय से सटे घना का पूरा गांव में विराजमान भगवती के पूजन अर्चन को काफी भीड़ देखी गई।

कार्यक्रम आयोजकों ने आरती कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम कराया। इतना ही नहीं रात्रि की पूजा के बाद प्रवचन का भी कार्यक्रम पांडालों की शोभा बढ़ा रहा थां यह कह लिया जाए कि इस तरह से पूरे जिले के गांव-नगर व कस्बों में दुगा पांडाल सजे हैं तो यही सही होगा। 

यह भी बताना जरूरी होगा कि पहले दिन भक्तों ने जिले के विभिन्न गंगा घाटों में पहुंचकर आस्था की डुबकी भी लगाई। इसके बाद घरों की साफ सफाई आदि कर कलश आदि की स्थापना व विधित तरीके से पूजन अर्चन किया। उधर सुरक्षा की द ृष्टि से इलाकाई पुलिस भी निगेहबानी करती देखी गई। बहरहाल कुछ भी हो भगवती के पूजन अर्चन के बाद मां के जयकारों से पांडाल के आलावा इलाका भी गूंजायमान हो रहा था। बहरहाल कुछ भी हो चहुंओर भक्ति की बयार चलती दिखने लगी है।

निरंजन कुमार (जनसंदेश टाइम्स) चायल कौशांबी 9792675744

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News