अन्य ख़बरे
झुग्गी बस्ती में भीषण आग : 50 झुग्गियां जलकर खाक
Paliwalwani
पश्चिम बंगाल : उत्तर 24 परगना के हाबरा नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 की झुग्गी बस्ती में बुधवार रात भीषण आग गई। आग लगने से कुल करीब 50 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में बचाव दल व स्थानीस प्रशासन मौजूद है।
घटना के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चला है। आशंका है कि आग शार्ट-सर्किट के कारण लगी है। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद लोग चीख-पुकार करते हुए मदद के लिए भागे। आग बुझाने के लिए बाल्टियों से आग पर पानी डालने लगे। कुछ देर मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस के अनुसार हालत काबू में हैं। मामले की जांच चल रही है। अंधेरा होने के चलते बचाव कार्य में परेशानी हो रही है।