अन्य ख़बरे
Festtival Special Trains: दीपावली और छठ पर स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानें रूट टाइम टेबल
PushplataSpecial Trains: अगर आप भी दिवाली-छठ पर ट्रेन से सफर करने वाले है, तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। बता दें कि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति से दानापुर के बीच एक स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन 6-6 ट्रिप में चलाई जाएगी।
Special Trains: दीपावली और छठ पर स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानें रूट टाइम टेबल
— Bansal News (@BansalNewsMPCG)
2 SLR सहित कुल रहेंगे 20 कोच
ये गाड़ी भोपाल रेल मंडल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नर्मदापुरम और इटारसी से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन में 1 AC, 2 कम AC, 10 स्लीपर, 4 जनरल और 2 SLR सहित कुल 20 कोच रहेंगे।
ये रहेगा टाइम टेबल
26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को रानी कमलापति स्टेशन से गाड़ी नंबर 01661 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दोपहर 2:25 बजे निकलेगी जो कि अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी नंबर 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को दानापुर स्टेशन से 01662 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल सुबह 11:45 बजे निकलेगी, जो कि अगले दिन सुबह 7.40 बजे भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी
रास्ते में ये गाड़ी नर्मदापुरम, इटारसी, गाडरवारा, पिपरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिहोरा रोड, सतना, कटनी, मैहर, मिर्जापुर, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन पर रुकेगी।