अन्य ख़बरे

Festive Season : Diwali से पहले पर्दों की सफाई कैसे करें?, बिना धोए इन तरीकों से हो जाएंगे चकाचक

Pushplata
Festive Season : Diwali से पहले पर्दों की सफाई कैसे करें?, बिना धोए इन तरीकों से हो जाएंगे चकाचक
Festive Season : Diwali से पहले पर्दों की सफाई कैसे करें?, बिना धोए इन तरीकों से हो जाएंगे चकाचक

त्योहार का सीजन चल रहा है। इसके साथ ही दिवाली (Diwali 2024) आने में भी अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में लोग तमाम तैयारियों में जुट चुके हैं। दिवाली से महीनों पहले खासकर लोग घरों की साफ-सफाई करने लगते हैं। दरअसल, माना जाता है कि साफ घरों में मां लक्ष्मी का वास होता है, ऐसे में लक्ष्मी पूजन से पहले लोग घर के कोने-कोने की सफाई करते हैं। इसी कड़ी में हम यहां आपके लिए साफ-सफाई के कुछ आसान हैक्स लेकर आए हैं।

दरअसल, बाकी चीजों के मुकाबले पर्दों की सफाई करना बेहद मुश्किल हो जाता है। खासकर अगर आप बैचलर हैं और आपके पास वॉशिंग मशीन नहीं है, तो इस स्थिति में पर्दों की हाथ से धुलाई करना बड़ी ही मेहनत भरा काम है। इस काम को आसान बनाने के लिए यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना धोए पर्दों को चकाचक साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

टिप नंबर 1- धूल की सफाई

टंगे-टंगे पर्दे में धूल इकट्ठा हो जाना बेहद आम बात है। इसके लिए सबसे पहले पर्दों को उतार लें और इन्हें अच्छी तरह झटकते हुए या किसी लाठी की मदद से वार करते हुए धूल को साफ करने की कोशिश करें। इसके बाद वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। वैक्यूम क्लीनर की मदद से पर्दों से धूल और मिट्टी को आसानी से निकाला जा सकता है।

टिप नंबर 2- स्टीम क्लीनिंग

धूल साफ करने के बाद स्टीम क्लीनिंग करें। अगर आपके पर्दों पर किसी तरह के दाग हैं तो स्टीमर में थोड़ी मात्रा में सफेद सिरका डाल लें और दाग वाले हिस्से पर अधिक देर के लिए स्टीम करें। इससे पर्दों पर मौजूद किसी भी तरह का दाग आसानी से साफ हो जाता है।

टिप नंबर 3- धूप दिखाएं

आखिर में पर्दों को 3 से 4 घंटे के लिए धूप में जरूर सुखाएं। ऐसा करने पर पर्दों से किसी भी तरह की गंध निकल जाती है। साथ ही स्टीम देने के बाद धूप में रखने से पर्दों में मौजूद बैक्टीरिया भी मर जाते हैं।

इन 3 आसान टिप्स को अपनाकर आप बेहद आसानी से पर्दों को बिना धोए उन्हें साफ कर सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News