अन्य ख़बरे
क्या आप जानते है ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे क्यों लिखा होता है एक्स?, जानिए
Paliwalwaniरेलवे के अपने नियम-कानून बने हैं, जो लोगों को दिखाई तो देते है लेकिन मतलब नहीं समझ पाते। जब भी ट्रेन हमारे सामने से गुजरती है और हमारी नजर आखिरी डिब्बे पर पड़ती है तो एक क्रॉस का निशान दिखाई देता है। इस निशान को हम सबने कई बार देखा होगा, लेकिन अगर आप से पूछा जाए कि उस क्रॉस का मतलब हैं तो ज्यादातर लोगो को पता नहीं होता।
जब भी हम रेल्वे स्टेशन पर जाते हैं तो हम कई सारी चीजें देखते है। लेकिन हम उसका मतलब नहीं जानते। क्योंकि यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के नीतिगत कई तरह के नियम बनाए गए हैं। जिन्हें केवल रेलवे के कर्मचारी या उससे संबंधित लोग ही समझते हैं। ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर X बना हुआ होता है। इस संकेत का मतबल रेलवे कर्मचारी आसानी से समझ जाते हैं। लेकिन आम पब्लिक इसका मतलब नहीं समझ पाते। तो आज आप जान लीजिए इस क्रॉस का क्या मतलब होता है।
दरअसल किसी स्टेशन पर से रोजाना कई ट्रेनें गुजरती हैं, तो उसके कोच या डिब्बे गिनना संभव नहीं हो पाता। लिहाजा लास्ट कोच पर क्रॉस बनाया जाता है उसे देखकर ही पता चल जाता है कि ट्रेन पूरी निकल चुकी है। इसके अलावा सभी ट्रेनों के लास्ट डिब्बे पर ही यानी क्रॉस का निशान इसलिए बनाया जाता है जिससे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों को यह पता चल जाता है कि पूरी ट्रेन यहां से सही सलामत गुजर चुकी है। ट्रेन से जुड़े सभी डिब्बे सही सलामत हैं और कोई घटना नहीं घटी।
हर स्टेशन पर रेलवे स्टाफ इन डिब्बों को जांचते हैं। उसी के आधार पर स्टेशन प्लेटफार्म पर मौजूद व्यक्ति ट्रेन के आखिरी डिब्बे में झंडियां लेकर खड़े शख्स को अपने पास की झंडियों के जरिये संकेत देता है। ऐसे ही ट्रैन आखिरी डिब्बे पर बना हुआ X ट्रैन की सुरक्षा में मदद करता हैं।