अन्य ख़बरे
देवली कलां दिपावली स्नहे मिलन समारोह एवम जन सुनवाई कार्यकम आयोजित
दिलीप चौहान देवली
- समाज सेवी आत्मप्रकाश चौहान के नेतृत्व में CM सलाहकार को ग्रामिणो ने ग्रामीणांचलों की जनसमस्याओं से करवाया अवगत
दिलीप चौहान देवली...✍️
देवलीकलां : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रशासनिक सलाहकार व पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य, आज दोपहर को ग्राम पंचायत क्षेत्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन परिसर में आर्य ने कहा कि जीवन सर्वागीवा विकास के लिए शिक्षा के बिना जीवन अधुरा है। रविवार को ग्राम पंचायत देवली कलां के सरहद में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन परिसर में दिपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम एवं ग्रामीण जन सुनवाई कार्यक्रम में आयोजित में बतोर मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मुख्य सलाहकार निरंजन आर्य के रूप में सम्बोधित कर रहे थ । उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश में शिक्षा की अलख जगाई है, ये अलख समाज के हर लोगों जब तक शिक्षित नहीं होंगे तब तक समाज में अंधविश्वास व पाखण्ड का प्रभाव बढ़ता जायेगा।
उन्होंने कहा कि माता पिता अपनी मेहनत की कमाई से अपने अपने बच्चों को शिक्षित कर ज्ञान के प्रतीक बाबा साहेब के सिद्धांतों पर चलते का आव्हान किया । राजस्थान सरकार के मुख्य सलाहकार निरंजन आर्य ने कहा कि राज्य सरकार के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं शुरू की है, उन्होंने इस योजनाओ का लाभ उठाने के लिए आगे आने का आव्हान किया । समारोह के मुख्य आयोजनकर्ता समाजसेवी आत्मप्रकाश चौहान ग्राम विकास कार्य के लिए मांग पत्र सौंपा । जिसमें ग्राम पंचायत क्षेत्र राजकीय कोलेज खुलवाना, वंचित जल जीवन मिशन पेयजल आपूर्ति पाईप लाईन बिछाई जावे, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन को पुनः शुरू करने, ग्राम पंचायत क्षेत्र मुख्य सड़क निर्माण कार्य, डॉ आंबेडकर भवन परिसर में डोम बनाने,खेल मैदान बनाया जावे, वंचित गरिबों राजस्थान सरकार योजना का लाभ दिलाने , राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरम्मत कार्य कराने, देवली कलां से छितरीयां संडक व देवरीया रोड़,नोख रोड एवं देवली कलां से चणडावल रोड़ मरम्मत कार्य कराने, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला डॉक्टर लगवाना, ग्राम पंचायत देवली कलां में राजस्थान राडवेज बसें चालु करवाना, ग्राम पंचायत क्षेत्र एक सो आठ गाड़ी को पुनः देवली कलां में लगवाई जावे अन्य आस-पास ग्रामिण क्षैत्रवासियों जनसमस्याओं से अवगत करवाया।
समारोह के मुख्य आयोजनकर्ता समाज सेवी आत्म प्रकाश चौहान बताया कि समारोह में शिक्षा के साथ खेल प्रतिभाओं सहित आस-पास ग्रामिण क्षैत्रवासियों जन समस्याओं से अवगत करवाया । साथ ही वरिष्ठ प्रतिनिधी मंडल ने अपने गांव कि जन समस्याओं को लेकर समाज सेवी आत्मप्रकाश चौहान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत क्षेत्र सहित आस-पास ग्रामिण क्षैत्रवासियों कि जन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए आमजन समस्याओं से अवगत करवाया । साथ ही राजस्थान सरकार के मुख्य सलाहकार निरंजन आर्य ने ग्राम विकास मांग पत्र को लेकर आश्वासन दिया ।राजस्थान सरकार के मुख्य सलाहकार निरंजन आर्य का राजस्थान संस्कृति ग़ैर नृत्य महोत्सव से स्वागत किया गया।
इस दौरान डॉ आंबेडकर विकासशील मंच के संरक्षक पुखराज लखावत हाल मुकाम अजमेर, ब्लॉक अध्यक्ष भीम आर्मी रायपुर के दिलीप चौहान देवलीकलां, धर्माराम प्रजापत,असरफ शाह, द्वारा श्रीयुत निरंजन आर्य का साफ़ा माला पहनाकर स्वागत एवं बहुमान किया गया।
डॉ आंबेडकर भवन परिसर में पौधारोपण किया गया
समारोह में समिप डॉ आंबेडकर विकासशील मंच देवली कलां के डॉ आंबेडकर भवन परिसर में राजस्थान सरकार के मुख्य सलाहकार निरंजन आर्य ने एक पौधारोपण किया गया ।
ग्राम पंचायत सहायक ने दिया ज्ञापन
राजस्थान महासंघ द्वारा राज्य सरकार द्वारा एक लाख दस हजार संविदाकर्मियों को नियमित करने कि घोषणा कि जिसमें विधार्थी मित्र शिक्षक एवं ग्राम पंचायत सहायक का पुराना अनुभव जोड़ने कि मांग कि।
इन्होने कि शिरकत
समारोह में राजस्थान सरकार के मुख्य सलाहकार निरंजन आर्य, समाज सेवी आत्मप्रकाश चौहान, भुराराम भाना, डॉ आंबेडकर विकासशील मंच संरक्षक पुखराज लखावत, डिवाई एसपी हेमंत नोगीया, पुर्व उपसरपंच रतन लाल छोयल, ब्लॉक अध्यक्ष भीम आर्मी रायपुर के दिलीप चौहान, डॉ आंबेडकर विकासशील मंच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेश्वरलाल चौहान, डॉ आंबेडकर विकासशील मंच अध्यक्ष सम्पतराज गोंड, सुरेश लखावत, गणपत लाल लखावत, ग्राम विकास अधिकारी माणक कुमावत, कनिष्ठ लिपिक चन्द्र पाल जाट, कनिष्ठ लिपिक पप्पू पन्नु मेघवाल, ग्राम पंचायत सहायक गणपत लाल सिरवी, रतनाराम , पटवारी दिपक सिंह देवल, पुर्व संरपच श्रीमती मुन्नी देवी चौहान,प्रिंसिपल घेवरलाल ग्रोवर, कोषाध्यक्ष अविनाश रैगर, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी सोजत सुरभी चौहान, संतोष मादावत, मैना देवी चौहान, सुमित्रा देवी चौहान, अध्यक्ष रैगर समाज 44 खैडा जैतारण पट्टी बर पाली के लुणाराम तंवर, नेमीचंद नवल कुशालपुरा, चण्डावल संरपच घेवर लाल भाटिया, किसान कांग्रेस नेता राजेंद्र लहर, मुस्लिम समाज सदर रशीद मोहम्मद, पदिप रैगर, रमेश जावा, राहुल चौहान, छोगाराम देवासी, पुर्व पंचायत समिति सदस्य गणेशराम सिरवी, भानाराम मादावत, पुर्व पंचायत समिति सदस्य भगाराम सिरवी ,मागुशाह, प्रिंसिपल राजेन्द्र परिहार, प्रिंसिपल श्रवण परिहार, उसब खां, हाजी इस्लामुद्दीन कुरैशी, आदुराम बावरी, धर्मवीर जाट, मोहनलाल थारोल, पुर्व उपसरपंच श्रीराम सिंह पंवार, सोहनलाल रैगर, सुरेन्द्र गोंड, हरिराम चौहान, ओमप्रकाश, पुनाराम भाना,रतन लाल मेघवाल,सत्तार मोहम्मद ,रैवतराम दैवासी, पांचाराम राठोड़, सोहनलाल बावरी, हरीराम चौकिदार, मोतीलाल बावरी,बाबु लाल जगलीया, मनोहर सिंह, रविकांत दिवाकर,मनिष सरगरा, देवाराम सीरवी,उमरा राम ढांडा, भलाराम पंवार, कालुराम चन्देल, अज़ीम खां, महेंद्र देवासी, प्रिंसिपल भीकम चन्द्र परिहार, हरीराम परिहार, प्रिंसिपल मदनलाल नवल, उपसरपंच राकेश नवल कुशालपुरा, विजय प्रकाश रायपुर, कैसुलाल तुनगरिया, एडवोकेट श्याम सिंगाड़िया जैतारण, राकेश बलाड़ा, नेमीचंद रैगर निमाज, सांई नाथ कांपरेटी चिप्फ सुरेश सिंगाड़िया,तखतराज फुलवारी गिरी, नाथूराम रैगर ब्यावर, ताराचंद मास्टर झुंठा, फताराम सिरवी समदडा, सोहनलाल कुमावत कतिरीया, घेवर लाल देवासी,जगदीश चौहान चिराक शाह, दुदाराम सिरवी, हेमंत गोस्वामी, पंकज लखावत, लक्ष्मण लखावत, गोरधन जावा,करिम बागवान, अजमेर,असफाक कुरैशी, वासुदेव चौहान रैगर, मनोहर बावरी , भेरूदास वैष्णव, भाखरराम बावरी, मागुदास पिंडा, जितेन्द्र सरगरा,मुलाराम चौहान, कांतिलाल रैगर, रुपाराम कुमावत, चिमनाराम मेवाड़ा, डॉ पारस चौहान, डॉ हरदेव राम, दुर्गा राम देवासी, डॉ सी पी चौहान सहित आस-पास ग्रामिणजन मोजूद थे।