अन्य ख़बरे
रांची में हिंसा के बाद कर्फ्यू : प्रयागराज में स्थिति कंट्रोल में
Paliwalwaniझारखंड : झारखंड के मुख्यमंत्री ने रांची में हिंसा की घटना पर कहा कि मुझे अचानक इस घटना की खबर आई. ये चिंताजनक है. सिर्फ आज की घटना नहीं, बल्कि इस घटना से जुड़े विषय पर भी चिंता की जरुरत है. बहुत सुनियोजित तरीके से हम लोग कुछ ऐसी शक्तियों का शिकार हो रहे हैं, जिनका परिणाम हम सबको भुगतना पड़ेगा. हम सब एक परीक्षा की घड़ी से गुजर रहे हैं. धैर्य खोने की जरूरत नहीं है. संविधान भी यही कहता है कि जो जुल्म करता है, उसे सजा भी मिलनी चाहिए. सभी से अपील है कि ऐसी घटनाओं को अंजाम न दें, जहां वो जुर्म के भागीदार हो.
BJP की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर रांची में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया. वाहनों में आग लगा दी गई, तोड़फोड़ की गई और पथराव हुआ. रांची जिला प्रशासन के मुताबिक शहर के हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. रांची के डीआईजी अनीश गुप्ता कहते हैं, स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है. हम अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं. भारी सुरक्षा तैनाती की गई है. वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.
सोशल मीडिया कुछ लोगों ने भड़काऊ पोस्ट डाले
प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक कुछ लोगों ने सोशल मीडिया का पर भड़काऊ पोस्ट डाले थे, उनको रिकॉर्ड में लेकर मुकदमा दर्ज़ किया गया है. सभी धर्म गुरुओं से बैठक में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है. माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों की CCTV द्वारा पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल स्थिति कंट्रोल में : प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने कहा है कि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सबको अपने- अपने घर भेजा. इसके बाद भी कुछ लोग गलियों में नारेबाजी करते रहें. कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. मौके पर RAF और PAC के जवान मौजूद हैं.