अन्य ख़बरे
Credit Card : अपने खर्च के हिसाब से चुनें क्रेडिट कार्ड, इन कार्ड को चुन आपको मिलेंगे ज्यादा छूट
Paliwalwaniअगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने वाले है तो आपके मन में जरूर आया होगा कि मैं कौन सा क्रेडिट कार्ड लूं? कौन से क्रेडिट कार्ड में सबसे ज्यादा छूट मिलती है? कौन सा क्रेडिट कार्ड मेरे लिए सबसे अच्छा होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने खर्च के तरीको के बारे में जानना होगा। आप सबसे ज्यादा कहां खर्च करते हैं। अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो उस हिसाब से अपना क्रेडिट कार्ड चुनें। वहीं अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना चाहते है तो उस हिसाब से क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें। वहीं यह भी देखे की उस क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग और एनुअल फीस तो ज्यादा नहीं है।
हमारे द्वारा खर्च के हिसाब से कुछ सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड बताए गए हैं। इसको चुनने के लिए हमारे द्वारा सबसे पहले इसमें मिलने वाले ऑफर को देखा गया है।कितना कैश बैक मिलता है, किस खर्च में कितना डिस्काउंट मिलता है। इसके साथ ही जॉइनिंग और एनुअल फीस तो ज्यादा नहीं है इस पर भी ध्यान दिया गया है। तो आइए जानते है कि आपको किस खर्च के हिसाब से कौन सा क्रेडिट कार्ड चुनना चाहिए
बिना जॉइनिंग और एनुअल फीस वाले सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड
- ICICI Amazon pay
- ICICI Platinum Chip Card
- IDFC First Select Credit Card
- HSBC Visa Platinum Card
ऑनलाइन खाना ऑडर करने वालों के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड
- RBL Edition Credit Card
- RBL Edition Classic Credit Card
- AXIS NEO Credit Card
- AXIS ACE Credit Card
शॉपिंग के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड
- ICICI Amazon Pay
- AXIS flipkart credit Card
- HDFC Melina Credit Card
- SBI Simply Click Credit Card
फ्यूल भरवानें के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड
- ICICI Hpcl Coral Credit Card
- INDIAN Oil Hdfc Credit Card
- INDIAN Oil Citi Credit Card
- BPCL Sbi Credit Card
हवाई यात्रा करनें वालों के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड
- Axis Bank Vistara Signature Credit Card
- Air India SBI Signature Card
- SBI Card ELITE
- HDFC Regalia Credit Card
सबसे अच्छे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड
- HDFC INFINIA Credit Card Metal Edition
- SBI Aurum Credit Card
- AXIS Reserve Credit Card
- HDFC Diners Club Black Credit Card