अन्य ख़बरे
सनक : पाताल में जाने के लिए दो भाइयों ने गड्ढे की खुदाई, सालों बाद सामने आई ये सच्चाई
Adminकिसी चीज की उत्सुकता होनी अच्छी बात है. एक जिज्ञासु मन कई तरह की खोज करता है. लेकिन दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिनकी जिज्ञासा (Deadly Curosity) असल में उनकी सनक बन जाती है. ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले चार भाइयों के लिए उनकी जिज्ञासा मौत का कारण बन गई. ये सभी पाताल जाने के लिए रास्ता निकालना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने अपने घर के पास मौजूद मैदान में गड्ढा खोदना शुरू किया. कई दिनों और महीनों तक ये गड्ढा खोदा गया. आखिर में अंदर से इन भाइयों की लाश बरामद की गई.
इस कभी ना खत्म होने वाले गड्ढे के बारे में काफी कहानियां प्रचलित है. इस मौत के गड्ढे को सबसे पहले 1938 में एक किसान ने देखा था. किसान का घोड़ा अचानक गायब हो गया था.उसकी तलाश में जब वो खेत में गया,तो वहां उसे ये गड्ढा नजर आया. साउथ ऑस्ट्रेलिया के माउंट गैंबियर में मौजूद इस गड्ढे की गहराई आज तक कोई नहीं नाप पाया. जैसे ही किसान ने गड्ढे की जानकारी दी, कुछ खोजी इसके अंदर गए. थोड़ी दूर पर ही उन्हें गड्ढे की खुदाई करने वाले भाइयों की लाश मिली. इन्हें किसी तरह से गोताखोरों ने बाहर निकाला.