अन्य ख़बरे
कांग्रेसी सांसद बिट्टू को मिली बम से उड़ाने की धमकी
Paliwalwaniचंडीगढ़ :
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते और लुधियाना से कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Congress MP Ravneet Singh Bittu) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
सांसद बिट्टू के व्हाट्सएप पर किसी अज्ञात विदेशी नंबर से धमकी दी है। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले ने सांसद बिट्टू से कहा कि जल्द ही उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद सांसद बिट्टू ने इसकी शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों को दे दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि यह धमकी भरा फोन आया कहां से है।
सांसद रवनीत सिंह बिट्टू कट्टरपंथियों के खिलाफ लगातार बोलते रहे है और उनके दादा पूर्व मुख्यमंत्री बेकरेंअंत सिंह ने भी पंजाब से आतंकवाद को जड़ से खत्म किया था। सांसद बिट्टू लगातार आतंकियों के निशाने पर रहते हैं। इससे पहले भी कई बार सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को धमकियां मिल चुकी हैं।
सांसद बिट्टू को रविवार सुबह उनके व्हाट्सएप पर किसी व्यक्ति ने विदेशी नंबर से कॉल कर उन्हें बम से उड़ाने की धमकियां दी। बताया जाता है कि धमकियां देने वाले ने कहा कि जैसे उनके दादा का हाल हुआ था वैसे ही उन्हें भी बम से उड़ा दिया जाएगा। सांसद बिट्टू पहले भी कई बार आतंकियों के खिलाफ बोलते रहे है। कुछ दिन पहले उन्होंने वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ बयान दिया था।