अन्य ख़बरे
सीएम बीएस येदियुरप्पा का इस्तीफा....बीजेपी के लिए राह होगी मुश्किल
paliwalwani.comकर्नाटक. कर्नाटक की राजनीति ने आज सोमवार को राजनीति में एक नया मोड़ लिया. बीजेपी नेता और सूबे के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद से ही राजनीती में हलचल मची हुई हैं. हर कोई अपने आपको नया सीएम घोषित कर रहा हैं. इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अब देखना है कि बीजेपी सूबे की कमान किस नेता को सौंपती है, जिस नेता के सिर पर ताज होगा...उसके लिए बीएस येदियुरप्पा का साया खतरे की घेटी बजता रहेगा. बता दें कि, संसद भवन में जेपी नड्डा और अमित शाह की बैठक के बाद कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा की गई. अब बीजेपी ऑब्ज़र्वर का नाम आज शाम तक तय करेगी, जो अगले एक-दो दिन में कर्नाटक जाएंगे. इस सप्ताह के अंत तक मुख्यमंत्री के नाम को लेकर फैसला किया जाएगा तब तक के लिए येदियुरप्पा सूबे के कार्यवाहक मुख्यमंत्री होंगे. वही सूत्रों के मुताबिक धर्मेंद्र प्रधान ऑब्ज़र्वर होंगे. आपको आगे बता दें कि, अगले मुख्यमंत्री के तौर पर रविवार तक तीन नाम सामने आए थे. पहला नाम है बसवराज बोम्मई का जो लिंगायत समुदाय से आते हैं और अभी कर्नाटक सरकार में गृह मंत्री होने के साथ-साथ संसदीय कार्य मंत्री और कानून मंत्री भी हैं दूसरा नाम विश्वेश्वरा हेगड़े कगेरी का है, जो ब्राह्मण हैं और कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष हैं. तीसरा नाम है केंद्रीय कोयला खनन मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री प्रह््रलाद जोशी का नाम चर्चा में जरूर है लेकिन हमेशा की तरहा चर्चा में नाम रहने के बाद भाजपा में नया चेहरा उभर का आ जाता हैं. देखना है इस बार भी चर्चा भारी पड़ती है, अथवा आलाकामन का चौंकाने वाला निर्णय साबित होगा. बीएस येदियुरप्पा की जगह लिंगायत समुदाय से ही आने वाले किसी और मंत्री या विधायक को मुख्यमंत्री बनाना चाहता है।.लेकिन सूत्रों की माने तो इस बार बीजेपी गैर-लिंगायत को मुख्यमंत्री बनाने के बारे में भी सोच रही है.
प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला का तंज : बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे पर विपक्ष ने भी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी की भ्रष्ट सरकार के साथ नुकसान है. कुशासन और पतन की पर्याय बन चुकी बीजेपी सरकार का चरित्र केवल चेहरा बदलने से बदल जाएगा. अब बीएस येदियुरप्पा जबरन सेवानिवृत्त क्लब के सदस्य बन गए हैं.