अन्य ख़बरे
मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बताया अमूल बेबी : बोले इनको देखने से अच्छा बाघ-गैंडों को देखो
paliwalwani
असम.
गुवाहाटी. (RNI) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को राहुल गांधी व प्रियंका गांधी पर हमला बोला. उन्होंने दोनों कांग्रेस नेताओं को अमूल बेबी बता दिया. उन्होंने कहा कि असम के लोगों का दोनों भाई-बहनों को देखने से क्या फायदा होगा. उनके लिए इससे अच्छा होगा कि वह बाघ-गैंडों को देख लें.
असम के सीएम हिमंत पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि असम के लोग गांधी परिवार के 'अमूल बेबी' की जनसभाओं में आखिर क्यों आएंगे? उनको ज्यादा आनंद जंगलों में घूमकर वहां के जानवरों को देखकर आएगा.
राहुल-प्रियंका को देखना से बेहतर लोग बाघ और गैंडा देखें: असम सीएम
मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी प्रियंका गांधी द्वारा मंगलवार को जोरहाट निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई के समर्थन में रोड शो करने के बाद आई है. उन्होंने कहा गांधी परिवार को देखने का क्या फायदा? वे अमूल बेबी हैं. अमूल बेबी की एक झलक देखने की तुलना में काजीरंगा में गैंडों को देखना अधिक फायदेमंद है.
सीएम ने आगे कहा मैंने सुना है कि जोरहाट में प्रियंका वाड्रा के रोड शो में लगभग 2,000-3,000 लोग इकट्ठा हुए थे. प्रियंका गांधी को देखने कौन आएगा? लोग काजीरंगा जाकर बाघ और गैंडों को देखना पसंद करेंगे.
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी ने असम में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने असम के जोरहाट में कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई के समर्थन में रोड शो किया.
सोशल मीडिया फाईल फोटो