अन्य ख़बरे

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर में चढ़ते समय हुईं घायल

paliwalwani
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर में चढ़ते समय हुईं घायल
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर में चढ़ते समय हुईं घायल

कोलकाता. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर में चढ़ते समय घायल हो गईं। ममता ने शनिवार को आसनसोल में लोकसभा चुनाव के लिए दो प्रचार बैठकें कीं। वह दुर्गापुर से हेलीकॉप्टर से वहां जा रही थीं। हेलिकॉप्टर में बैठे-बैठे वह अचानक गिर पड़े।

69 वर्षीय को कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ देर बाद दुर्गापुर से आसनसोल के रवाना हो गईं।

एमसी सूत्रों ने बताया कि उनकी चोट बहुत गंभीर नहीं है और वह आसनसोल में पार्टी की चुनावी रैली में शामिल होंगी। 14 मार्च 2024 के बाद यह दूसरी घटना है, जब पश्चिम बंगाल की सीएम को कोलकाता के कालीघाट स्थित आवास पर गिरने के बाद माथे पर चोट लगी थी।

एसएसकेएम अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर मणिमोय बंदोपाध्याय ने अपने बयान में कहा था कि ममता बनर्जी को किसी ने पीछे से धक्का दिया था, जिस कारण वह गिर गई थीं और माथे पर कट मार्क के साथ उन्हें अस्पताल लाया गया था। डॉक्टर मणिमोय के अनुसार बंगाल सीएम को मस्तिष्क और नाक में चोट लगी थी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News