अन्य ख़बरे
नौकरी लगाने का झांसा देकर 7 लाख की ठगी : आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार
Paliwalwaniरायपुर : (स्वराज टुडे...) राजधानी रायपुर पुलिस ने खाद्य निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 07 लाख रूपये लेकर धोखाधड़ी करने वाले पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दिनांक 25.03.2022 को प्रार्थी अजय प्रकाश वाघे पिता शेत प्रकाश वाघे पता गोपाल स्टोर्स के पास राजा तालाब थाना सिविल लाईन ने लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रॉनी ब्राउन तथा श्रेया ब्राउन दोनो निवासी दुर्गा चौक राजा तालाब रायपुर के द्वारा प्रार्थी के बेटे हिमांशु वाघे को खाद्य निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर छलपूर्वक 7,00,000 रूपये प्राप्त कर धोखाधड़ी किया गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 179/22 धारा 420, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपीगण घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहे थे जिसकी पता तलाश की जा रही थी।
मुखबिर की सूचना पर धरे गए आरोपी
इसी क्रम मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि प्रकरण के मुख्य आरोपी रॉनी ब्राउन अपनी मोटर सायकल से कबीर चौक की ओर जा रहा है कि सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर तारकेश्वर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन की पुलिस टीम द्वारा आरोपी रॉनी ब्राउन को पकड़कर थाना लाया गया। उसकी निशानदेही पर उसकी पत्नी श्रेया ब्राउन को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने एक राय होकर प्रार्थी अजय प्रकाश बाघे से उसके लड़के हिमांशु वाघे को खाद्य निरीक्षक के पद पर भर्ती कराने के नाम पर कुल 07 लाख लिये थे तथा उक्त रकम को राजातालाब स्थित मकान बनाने एवं वाहन आदि खरीदने में खर्च कर दिया है।
प्रकरण के आरोपी रॉनी ब्राउन के कब्जे से मोटर सायकल वाहन जप्त कर दोनों आरोपियों को दिनांक 28.06.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में अन्य तथ्यों के संबंध में विवेचना की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
01- रॉनी ब्राउन पिता स्व. जॉर्ज ब्राउन उम्र 40 साल पता नूतन स्कूल के सामने, टिकरापारा रायपुर।
02- श्रेया ब्राउन पति रॉनी ब्राउन उम्र 38 साल पता नूतन स्कूल के सामने, टिकरापारा रायपुर।