अन्य ख़बरे
दुर्गा विसर्जन के दौरान कार सवार ने भीड़ को कुचल दिया : हृदयविदारक घटना : इलाके में तनाव की स्थिति
Paliwalwaniछत्तीसगढ़ : जशपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान कार सवार ने भीड़ को कुचल दिया. इस हादसे में एक की मौत हो गई और 10 अन्य जख्मी हो गए. इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. उन्होंने कहा, जांच के आदेश दिए गए हैं. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. सबके साथ न्याय होगा. ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ. जशपुर में गाड़ी से लोगों को रौंदे जाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दुर्गा विसर्जन के लिए निकल रहे लोगों को गाड़ी तेजी से कुचलते हुए निकल जाती है. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद का पूरे इलाके में तनाव की स्थिति हो गई. लोगों ने शहर को बंद कर रखा है और पत्थलगांव थाने में प्रदर्शन कर रहे हैं. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार लोगों को पीछे से आकर जिसमें कार लोगों को पीछे से आकर कुचलते हुए दिख रही है.