अन्य ख़बरे
Busniess Idea : शुरू करें ये आसान बिजनेस, घर बैठे कमाएं 35000 रुपये महीना से ज्यादा, जानिए
Paliwalwaniअगर आप नौकरी छोड़ कर अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है या फिर आप नौकरी के बजाय बिजनेस चुनना चाहते है और आपके पास नया कारोबार शुरू करने के लिए पैसे नहीं है तो यह लेख आपके लिए है| आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारेमे बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अच्छी कमाई कर सकते है| इसमें आपको ज्यादा पैसा निवेश करना भी नहीं होता है|
हम बात कर रहे है बिस्किट के बिजनेस की| आपको अपने खुद के बिस्किट बनाने होंगे| आपको बतादे की लोकडाउन के समय सभी कारोबार बंध हो गए थे, लेकिन पार्ले जी बिस्किट ने अपने सारे रेकोर्ड तोड़ दिए थे| पार्ले ने अपने 82 साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ कर लोकडाउन में नया बिक्री का रेकोर्ड बनाया था| बिस्किट का कारोबार शुरू करने के लिए आपको बेकरी का बिजनेस शुरू करना होगा|
बेकरी के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मोदी सरकार अच्छा लोन भी प्रदान कर रही है| आपको केवल 1 लाख रुपये निवेश करने है और बाकी के 80% आपको लोन के स्वरूप में बेंक से मिल जायेंगे| यह पैसा मुद्रा योजना के तहत आपको दिया जाएगा| आपको केवल एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करके किसीभी बेंक में जाना है और अपना प्रोजेक्ट रिपोर्ट दिखाना है| इस बिजनेस आप आसानीसे 40 हजार तक प्रति महीने कमा सकते है|
प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए आपको 5,40 लाख रुपये तक का खर्चा आ जायेगा| इसमें आपको केवल 20% ही निकालने है| बाकी के 80% आपको लोन के स्वरूप में मिल जाएगी| 2.90 लाख रुपये आपको टर्म लोन के स्वरूप में मिल जायेंगे और 1.50 लाख रुपये आपको वर्किंग केपिटल के स्वरूप में मिल जायेंगे| बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 500 वर्ग फुट की जगह की जरुरत पड़ेगी|
अगर आपके पास खुद की जगह नहीं है तो आप रेंट पर भी जगह ले सकते है| इस प्रोजेक्ट फाइल बनाकर आपको नजदीकी बेंक में जाकर जरुरी दस्तावेज देने होंगे| बेंक आपको 5 साल के लिए लोन देगा जिसे आपको 5 साल में वापिस किस्तों पर चुकाना होगा|