अन्य ख़बरे
BSNL Recharge Offer : BSNL दे रहा रिचार्ज पर 90 दिनों की मुफ्त वैधता
Paliwalwaniनई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास भले ही सभी सर्किल में 4जी सर्विस नहीं है लेकिन कंपनी अपनी 3जी सर्विस के साथ समय-समय पर ग्राहकों को शानदार ऑफर देती रहती है। हाल ही में नए साल के मौके पर BSNL ने ग्राहकों को एक प्लान के साथ 2 महीने की वैधता मुफ्त में दी थी और अब कंपनी ने एक प्री-पेड प्लान के साथ 90 दिनों की अतिरिक्त वैधता देने का एलान किया है। आइए जानते हैं BSNL के नए ऑफर के बारे में विस्तार से...
BSNL के 2,399 रुपये के प्लान के साथ अब 90 दिनों की अतिरिक्त वैधता
BSNL ने अपने 2,399 रुपये वाले प्री-पेड प्लान के साथ 90 दिनों की अतिरिक्त वैधता देने का एलान किया है। आपको बता दें कि यह वैधता हाल ही में कंपनी द्वारा दी गई 60 दिनों की अतिरिक्त वैधता से अलग है। पहले वाला ऑफर 31 दिसंबर तक ही था। नए और पुराने दोनों प्लान के बाद बीएसएनएल हरियाणा ने ही ट्वीट करके जानकारी दी थी।
इस ऑफर के साथ BSNL के 2,399 रुपये वाले प्लान की कुल वैधता 455 दिनों की हो गई है। वास्तव में यह प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। नया ऑफर 15 जनवरी तक है यानी यदि आप 15 जनवरी तक यह रिचार्ज कराते हैं तो आपको 90 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिल जाएगी। BSNL के इस प्लान में रोज 3 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान में Eros Now का भी सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा।
1,999 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी
BSNL के पास 1,999 रुपये का भी एक प्लान है जिसमें 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 100 SMS और कुल 500 जीबी डाटा मिलता है। इससे पहले Jio ने भी अपने 2,545 रुपये वाले प्लान के साथ 29 दिनों की अतिरिक्त वैधता दी है। जियो ने भी यह वैधता न्यू ईयर ऑफर के तहत ही दी है