अन्य ख़बरे
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हुईं शामिल : कांग्रेस में शामिल होने की उम्मीद...!
Paliwalwaniएक्ट्रेस और फिल्म मेकर पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के काफी मशहूर हैं. पूजा हाल ही में सनी देओल के साथ फिल्म ‘चुप’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया था. पूजा (Pooja Bhatt) ने ‘सड़क’, ‘जानम’, ‘गुनहगार’, ‘हम दोनों’ , ‘अंगरक्षक’, ‘चाहत’, ‘तमन्ना’ और ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से खूब नाम कमाया है. हालांकि अब फिल्मी दुनिया के साथ-साथ एक्ट्रेस (Pooja Bhatt) राजनीति में भी सक्रिय होने का मूड बना रहे हैं.
यात्रा में हुई शामिल :
दरअसल, बुधवार को पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किए गए अभियान ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुईं और राहुल गांधी के साथ पैदल यात्रा की. बॉलीवुड की मशहूर हस्ती पूजा भट्ट इस कैंपेन से जुड़ने के बाद काफी चर्चा में आ गई हैं. जबसे हैदराबाद में एक्ट्रेस और फिल्मकार पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में शामिल हुई, तबसे उनके राजनीति में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
एक्ट्रेस, निर्देशक से अब नेता बनीं पूजा भट्ट?
पूजा भट्ट और राहुल गांधी को साथ देख जहां कुछ यूजर्स उनके पक्ष में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं, तो कुछ दोनों को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. राहुल गांधी की ये यात्रा 7 सितंबर 2022 को तमिलनाडु़ के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी, जिसके बाद अब ये आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक होते हुए आज तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंची है, जहां उनके साथ पूजा भट्ट भी नजर आ रही हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पूजा भट्ट
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ज्वॉइन कर ली है। पूजा भट्ट हैदराबाद में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में दिखाई दी। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म मेकर पूजा भट्ट तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंची है। जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पूजा भट्ट यात्रा में शामिल हुईं।
Actress-filmmaker Pooja Bhatt briefly joins the Congress party's Bharat Jodo Yatra. The Yatra resumed from Hyderabad city in Telangana this morning.
(Source: AICC)
— ANI (@ANI)