अन्य ख़बरे
Flipkart पर धमाकेदार सेल : गैजेट्स पर 80% तक की छूट, स्मार्ट टीवी पर 75 % तक की छूट, iPhones पर भी सुपरहिट ऑफर, जल्दी कीजिये
Paliwalwaniअगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा सा और इंतजार कर लीजिए। 4 मार्च से फ्लिपकार्ट पर बिग बचत सेल की शुरुआत होने वाली है। 6 मार्च तक चलने वाली इस सेल में आप मोटोरोला, रियलमी, रेडमी के स्मार्टफोन्स के अलावा प्रीमियम iPhone 12 सीरीज और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को 80 पर्सेंट तक के बंपर डिस्काउंट और शानदार डील्स में खरीद सकेंगे। इस सेल में स्मार्ट टीवी पर भी 75 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए सेल के डेडिकेटेड पेज में इस अपकमिंग सेल में स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली कुछ टॉप डील्स के बारे में थोड़ी-बहुत जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं डीटेल।
लूट बाजार में सबसे सस्ते दामों में खरीद सकेंगे पसंदीदा गैजेट
इसके अलावा कुछ टीजर्स में स्मार्टवॉचेज, टीवी के अलावा होम अप्लायंसेज पर भी मिलने वाले ऑफर्स का हिंट दिया गया है। सेल की खास बात है कि इसमें मिलने वाले कॉम्बो ऑफर हर दिन रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे लाइव होंगे। इसके अलावा सेल में दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक लूट बाजार भी लाइव होगा, जिसमें प्रोडक्ट्स को बेहद सस्ते दामों में उपलब्ध कराया जाएगा।
अगर आप इस सेल में किसी प्रोडक्ट को यूपीआई पेमेंट करके खरीदते हैं, तो आपको 1 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, फ्लिपकार्ट सेल में IDFC First और यस बैंक के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 पर्सेंट इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली टॉप डील्स
सेल में रियलमी C11 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होगा। वहीं, रियलमी C21Y को सेल में प्रीपेड पेमेंट पर खरीदने वाले यूजर्स को 1750 रुपये की छूट मिलेगी। इस डिस्काउंट के बाद फोन को आप 7,749 रुपये में खरीद सकेंगे। इसी तरह सेल में लेटेस्ट मोटोरोला एज 30 प्रो, रियलमी 9 प्रो और रियलमी 9 प्रो+ भी उपलब्ध होने वाले है।
iPhones पर भी सुपरहिट डील
बिग बचत सेल में iPhone 12 Mini 59,990 रुपये की बजाय 40,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, iPhone 12 आपको 53,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाएगा। iPhone SE भी सेल में 28,999 रुपये की डिस्काउंटेड प्राइस के साथ उपलब्ध होने वाला है। कंपनी दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स जैसे वियरेबल्स, TWS इयरफोन्स और टीवी पर मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में आने वाले दिनों में जानकारी दे सकती है।