Thursday, 24 July 2025

अन्य ख़बरे

बेहतरीन फीचर, आपका Voice मैसेज बन जाएगा Text, WhatsApp पर आ रहा नया फीचर

Paliwalwani
बेहतरीन फीचर, आपका Voice मैसेज बन जाएगा Text, WhatsApp पर आ रहा नया फीचर
बेहतरीन फीचर, आपका Voice मैसेज बन जाएगा Text, WhatsApp पर आ रहा नया फीचर

कंपनी एक नए फीचर्स पर काम कर रही है, जिसका नाम व्हाट्सएप वॉइस ट्रांसक्रिप्शन फीचर (WhatsApp Voice Transcriptions) है। हाल ही में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने हाल ही में गूगल ड्राइव और iCloud पर सेव होने वाले चैट बैकअप के लिए एंड-टु-एंड एनक्रिप्शन जारी किया है। यानी आपकी व्हाट्सएप चैट अब और ज्यादा सुरक्षित हो गई हैं.

इस वॉइस ट्रांसक्रिप्शन फीचर का काम व्हाट्सएप पर भेजे जाने वाले वॉइस मैसेज के कॉन्टेंट को ट्रांसक्रिप्ट करने की सुविधा देगा। सीधे शब्दों में कहें तो व्हाट्सएप यूजर्स के वॉयस मैसेज को रीडेबल फॉर्मेट में बदल देगा। यानी आपको व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज के रूप में जो भी आया है, आप से Text फॉर्मेट में बदलकर दूसरों के साथ शेयर कर पाएंगे।

WABetaInfo का कहना है कि यह एक ऑप्ट-इन फीचर होगा, यानी अगर आप व्हाट्सएप को मैसेज ट्रांसक्रिप्ट करने की अनुमति देंगे, फीचर तभी काम करेगा। यह ठीक उसी तरह होगा, जैसे यूजर्स कैमरा और माइक्रोफोन की परमिशन व्हाट्सएप को देते हैं।

ये भी पढ़े : क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’

ये भी पढ़े : EPFO ने जारी की जरूरी सूचना: PF के पैसे पर आ सकता है बड़ा संकट, अगर नहीं मानी बात तो होगा बड़ा नुकसान !!

ब्लॉग साइट का कहना है कि ट्रांसक्रिप्शन पाने के लिए यूजर्स के मैसेज व्हाट्सएप या फेसबुक के सर्वर पर नहीं भेजे जाएंगे। खास बात है कि यह काम Apple करने वाला है। दरअसल, व्हाट्सएप यूजर्स के वॉयस मैसेज को ट्रांसक्रिप्ट करने से एपल को अपनी स्पीच रिकग्निशन टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। यह फीचर व्हाट्सएप के iOS ऐप के लिए डिवेलप किया जा रहा है और टेक्स्ट अपडेट के साथ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध होगा। एंड्रॉइड ऐप के लिए व्हाट्सएप का वॉयस ट्रांसक्रिप्शन फीचर कब उपलब्ध कराया जाएगा, इस बारे में नहीं कहा जा सकता।

 

 

 

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News