अन्य ख़बरे

जून में 9 दिन रहेंगे बैंक बंद

Paliwalwani
जून में 9 दिन रहेंगे बैंक बंद
जून में 9 दिन रहेंगे बैंक बंद

नई दिल्ली | कोरोनावायरस की दूसरी लहर से देशभर में कोहराम है. हालांकि, अब नए मामले कम हुए हैं, लेकिन अब भी लोगों को कम से कम बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है. फिर भी अगर आपको कोई जरूरी काम है तो आप जान लें किस दिन आप ये काम कर सकते हैं. जून में बैंक 9 दिन बंद रहने वाले हैं. इन छुट्टियों की लिस्ट देखकर आप अपना जरूरी काम निपटा सकते हैं. तो आइए जानते हैं जून में कब-कब और क्यों बंद रहेंगे बैंक…

राज्यों के हिसाब से तय होती हैं छु्ट्टियां

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. इसमें राज्य के हिसाब से सभी बैंकों की छुट्टियां तय होती है. RBI की तरफ से जारी छुट्टियों के अनुसार, साप्ताहिक छुट्टियां और हॉलिडे मिलाकर जून के महीने में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. जून माह में इस बार कोई बड़ा त्योहार नहीं है, इसलिए साप्ताहिक अवकाश के अलावा सिर्फ 3 स्थानीय त्योहार हैं, जिस दिन एकाध राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे.

6 जून- रविवार

12 जून- दूसरा शनिवार

13 जून- रविवार

15 जून- मिथुन संक्रांति व रज पर्व (इजवाल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे)

20 जून- रविवार

25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे)

26 जून- दूसरा शनिवार

27 जून- रविवार

30 जून- रेमना नी (केवल इजवाल में बैंक बंद रहेंगे)

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News