अन्य ख़बरे

Bank Holiday in June 2023 : जून में पूरे 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, 2000 के नोट बदलवाने इन दिनों ना जाये बैंक - देखे लिस्ट

Paliwalwani
Bank Holiday in June 2023 : जून में पूरे 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, 2000 के नोट बदलवाने इन दिनों ना जाये बैंक - देखे लिस्ट
Bank Holiday in June 2023 : जून में पूरे 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, 2000 के नोट बदलवाने इन दिनों ना जाये बैंक - देखे लिस्ट

नई दिल्ली. 2000 नोट को जमा करने लोगो की खासी भीड़ बैंको में देखी जा रही है ऐसी भी कई घटनाये सामने आयी जहाँ 2000 के नोट बदलने को लेकर आम नागरिक और बैंक कर्मियों के बीच बहस भी हुई है इस बीच रिजर्व बैंक की तरफ से जून महीने में बैंकों की छुट्टी को लेकर जानकारी दी गई है. अगर आप भी जून महीने में नोट बदलने या किसी अन्य कार्य से बैंक जाने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है  आरबीआई की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि जून 2023 में बैंकों में 12 दिनों की छुट्टी रहेगी. इसमें साप्ताहिक छुट्टी, दूसरा और चौथा शनिवार के अलावा अन्य छुट्टियां शामिल है. 

जून में बैंकों में राजा संक्रांति, रथ यात्रा, बकरीद समेत कई छुट्टियां होने वाली है. इस वजह से बैंक का सारा काम बंद रहेगा. ऐसे में 2000 के नोटों को बदलने की प्रक्रिया भी प्रभावित होगी. आरबीआई ने बताया कि जून 2023 में 4, 10, 11, 18, 24 और 25 जून को रविवार और चौथे शनिवार के चलते छुट्टी रहेगी. इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों को लेकर भी छुट्टियां रहेगी. 

जून 2023 में छुट्टियों की लिस्ट

4 जून रविवार को सप्ताहिक छुट्टी. (सभी बैंकों में)

10 जून सेकंड शनिवार की वजह से छुट्टी (सभी बैंकों में)

11 जून रविवार साप्ताहिक छुट्टी (सभी बैंकों में)

15 जून को राजा संक्रांति, YMA Day की वजह से छुट्टी रहेगी. (केवल मिजोरम और ओडिशा के बैंकों में)

18 जून रविवार साप्ताहिक छुट्टी. (सभी बैंकों में)

20 जून मंगलवार को रथ यात्रा की वजह से छुट्टी रहेगी. (केवल ओडिशा और मणिपुर के बैंकों में)

24 जून लास्ट शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे. (सभी बैंकों में)

25 जून रविवार इस दिन साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. (सभी बैंकों में)

26 जून सोमवार इस दिन खर्ची पूजा की वजह से छुट्टी रहेगी. (केवल त्रिपुरा में)

28 जून बुधवार को बकरीद की वजह से छुट्टी रहेगी. (महाराष्ट्र, केरल, जम्मू, श्रीनगर में)

29 जून को भी बकरीद की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी. (सभी बैंकों में)

30 जून शुक्रवार को रीमा ईद उल अजहा की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी. (मिजोरम और ओडिशा में)

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News