अन्य ख़बरे
आया राम...गयाराम...का खेल शुरू : कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने थामा भाजपा का हाथ
Paliwalwaniउत्तराखंड : चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे से पहले बीजेपी और कांग्रेस में आयाराम और गयाराम का खेल जारी है. दोनों पार्टियां एक दूसरे के नेताओं को तोड़ने में लगी हुई हैं. ताजा मामला कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य से जुड़ा हुआ है. हरक सिंह रावत की कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बीच उन्हें बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित किया. विधानसभा चुनाव से पहले हरक सिंह रावत का जाना बीजेपी के लिए एक जोरदार झटका माना जा रहा है. लेकिन हरक की कांग्रेस में ज्वाइनिंग से पहले ही बीजेपी ने कांग्रेस को इससे भी बड़ा झटका दे दिया है. प्रदेश की प्रमुख महिला दलित नेताओं में शुमार और नैनीताल से पूर्व विधायक सरिता आर्य ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस घटनाक्रम से कांग्रेस परेशान जरूर हुई है, लेकिन उसे खुशी इस बात की है कि रावत जैसा बड़ा चेहरा कांग्रेस में शामिल हो रहा हैं.
सरिता आर्य की महिलाओं और दलितों के बीच में अच्छी पकड़ मानी जाती है. सौम्य स्वभाव की सरिता आर्या पहले से ही कह रही थीं कि अगर बीजेपी उन्हें नैनीताल से अपना प्रत्याशी बनाती है तो वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाएंगी. कांग्रेस ने टिकिट देने से इंकार के चलते ही उन्होंने यह कदम उठाया. आज 17 जनवरी 2022 सोमवार को सरिता आर्य ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में राजधानी देहरादून में बीजेपी का दामन थाम लिया.