अन्य ख़बरे

कार सवारों ने ऑटो चालक की कर दी बेरहमी से हत्या

paliwalwani
कार सवारों ने ऑटो चालक की कर दी बेरहमी से हत्या
कार सवारों ने ऑटो चालक की कर दी बेरहमी से हत्या

हरियाणा. हरियाणा के फरीदाबाद में एक बार फिर रोडरेज का ममला सामने आया है. जिसमें एक कार सवार ने ऑटो चालक को इतना मारा कि उसकी जान चली गई. मृतक तीन दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से फरीदाबाद अपना ऑटो लेकर पैसे कमाने आया था. 

लेकिन उसे क्या पता था कि वह पैसे कमाने नहीं बल्कि मौत के मुंह के जा रहा है, जहां से वह कभी वापस नहीं आएगा. फरीदाबाद के नगला चौक पर गुरुवार देर शाम एक ऑटो और कार की हल्की सी टक्कर हो गई. टक्कर के बाद कार सवार ने ऑटो चालक को बुरी तरह से पिटा और उसका ऑटो भी लेकर भाग गया.

वहां मौजूद लोगों ने ऑटो चालक को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फरीदाबाद के मुजेसर थाने के एसएचओ दर्पण सिंह ने बताया कि मृतक की बहन नीरज देवी जो कि नंगला एनक्लेव में रहती है. उसने पुलिस को शिकायत दी. उसने बताया कि उसका भाई 32 वर्षीय बंटी जो तीन दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से फरीदाबाद ऑटो चलाकर पैसे कमाने आया था. 

वह जब देर शाम तक घर नहीं आया तो उसकी तलाश करने नंगला चौक के पास गई तो वहां खड़े ऑटो चालक ने बताया कि बंटी का ऑटो एक कार से हल्का सा टच हो गया था तो कार चालक ने उतर कर उसे बहुत मारा और उसका ऑटो लेकर भाग गया. झगड़े के बाद उसको अस्पताल ले जाया गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसकी बहन नीरज देवी ने बताया कि बंटी के तीन बच्चे हैं उसकी बीवी ना बोल सकती है ना सुन सकती है. अब उनके घर में कमाने वाला कोई भी नहीं है. 

इसकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी चालक का पता लगा लिया है. फरीदाबाद के मुजेसर थाने के एसएचओ दर्पण सिंह ने बताया कि आरोपी कार चालक जिसने झगड़ा किया था वह 24 वर्षीय युवक है जिसे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी और उसकी कार को भी जल्द बरामद कर लेगी. एसएचओ दर्पण सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 103 A के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News