अन्य ख़बरे

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

Paliwalwani
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

बैंक में नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा अवसर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर 25 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू की जा चुकी है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 अंकों के 80 सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा। यह भर्ती परीक्षा 20 मार्च 2022 को गुंटुर, विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम, गुवाहाटी, पटना, रायपुर, बिलासपुर, नई दिल्ली, नागपुर, पुणे, भुवनेश्वर, जालंधर, लुधियाना, जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, अगरतला, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी सहित अन्य कई जिलों में आयोजित किए जाने की संभावना है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट) के 15 पद और असिस्टेंट मैनेजर (राउटिंग एंड स्विचिंग) के 33 पद सहित कुल 48 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी योग्य उम्मीदवार के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 25 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News