अन्य ख़बरे
Apple iPhone News : बिना सिम कार्ड के फोन से करेंगे बात, एपल ला रहा है e-SIM वाला iPhone
Paliwalwaniस्मार्टफोन से मेमोरी कार्ड अब गायब हो गया है। अब वह दिन दूर नहीं जब फोन में कॉल करने के लिए सिम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। Apple एक ऐसा iPhone लाने जा रहा है, जिसमें सिम कार्ड डालने के लिए कोई स्लॉट नहीं होगा। यह आईफोन ई-सिम (e-Sim iPhone) के साथ चलेगा। Apple कंपनी iPhone 15 सीरीज में ऐसा फीचर लाने जा रही है। हालांकि इस लेटेस्ट फीचर फोन के लिए आपको कुछ वक्त का इंतजार करना होगा। बताया जा रहा है कि iPhone 15 सीरीज को 2023 में लॉन्च किया जाएगा। iPhone 15 बिना सिम कार्ड स्लॉट के आने वाला पहला फोन हो सकता है।
Apple Inc. ने अपने iPhone XR, XS (iPhone XS) और XS Max (iPhone XS Max) को e-SIM के साथ लॉन्च किया। चर्चा यह है कि इस प्रयोग के बाद, Apple अब iPhone से भौतिक सिम कार्ड स्लॉट से छुटकारा पाने की योजना बना रहा है।
ब्राजील की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple iPhone 2023 के प्रो मॉडल (जिसे iPhone 15 Pro कहा जाता है) में फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट नहीं होगा और यह पूरी तरह से कनेक्टिविटी के लिए ई-सिम तकनीक पर निर्भर करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple लंबे समय से इस तरह के तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है ताकि सिम कार्ड की जरूरत न पड़े। इसके लिए कंपनी ने ई-सिम तकनीक का इस्तेमाल किया है। नए फोन में दो ई-सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर एपल ई-सिम तकनीक का इस्तेमाल करती है तो उस सीरीज के फोन दुनिया के दूसरे देशों में नहीं बेचे जाएंगे। क्योंकि अभी कई देशों में ई-सिम तकनीक का इस्तेमाल करना आसान नहीं है।
क्या है ई-सिम
Reliance Jio, Vodafone-Idea और Airtel भारत में ई-सिम की सुविधा दे रहे हैं। ई-सिम टेलीकॉम कंपनी के जरिए ओवर-द-एयर एक्टिवेट होता है। ई-सिम मोबाइल फोन में स्थापित एक वर्चुअल सिम है। यह बिल्कुल फिजिकल सिम कार्ड की तरह काम करता है। अगर आप ई-सिम के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको फोन में किसी भी तरह का कार्ड डालने की जरूरत नहीं है।