अन्य ख़बरे
अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ ने दोषी अधिकारी पर कार्यवाही की मांग
जगदीश राठौर● पालीवाल वाणी मीडिया-जगदीश राठौर...✍️
धार. ग्राम टाण्डा जिला धार में स्थानीय पुलिस द्वारा श्री नरेंद्र राठौर के साथ बेवजह मारपीट करने की घटना को लेकर अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ द्वारा निंदा करते हुए मांग की है कि दोषी अधिकारी पर जल्द कार्यवाही की मांग उच्चस्तर से की गई, अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी सदस्य की ओर से उक्त घटना की पुन : घोर निंदा की गई और साथ ही धार एसपी एवं कलेक्टर से महोदय ये अनुरोध है कि जल्द से जल्द टाण्डा पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही करें, जिसकी शिकायत श्रीपाल राठौर राष्ट्रीय अध्यक्ष, गोरधनलाल राठौर राष्ट्रीय महासचिव, कैलाश राठौर राष्ट्रीय संयोजक एवं अध्यक्ष पंकज राठौर मध्यप्रदेश अध्यक्ष, बटनलाल सूर्यवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष’ एससी एसटी से भी की गई, सभी ने कठोर शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए अथवा विभिन्न संगठनों के माध्यम से मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा. वही कलेक्टर को भी हटाएं जाने की मांग की जाएगी, समाज कठोर कार्यवाही करें उसके पहले ही दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए.