अन्य ख़बरे
Alert : 30 नवंबर से पहले हर हाल में निपटा लें ये जरूरी काम, वरना उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान
Paliwalwani
आज के समय में कई लोगों को सरकार की ओर से पेंशन मिल रही है. अगर आप भी पेंशनभोगी हैं तो 30 नवंबर से पहले यह काम कर लें। वहीं नवंबर का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. अगर आपको भी सरकार की ओर से पेंशन मिल रही है तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। क्योंकि कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें आपको नवंबर के अंत से पहले निपटाने की जरूरत है। अगर आप समय रहते इन कामों को नहीं करते हैं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
आज हम आपसे कुछ ऐसे काम के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें अगर समय रहते निपटा लिया जाए तो आप बड़े नुकसान से बच सकते हैं। क्योंकि 30 नवंबर एक ऐसी तारीख है जिसके पहले कुछ काम पूरा करना जरूरी है। अगर आप पेंशनभोगी हैं तो आपके लिए 30 नवंबर से पहले अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं है कि 30 नवंबर सिर्फ पेंशनभोगियों के लिए है। इसके अलावा भी कई ऐसे काम हैं जिन्हें 30 नवंबर से पहले पूरा करना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कि इस महीने के अंत तक आपको कौन से काम पूरे करने हैं।
जानकारी के मुताबिक अगर आपको सरकार की तरफ से पेंशन मिल रही है. यानी अगर आप पेंशनभोगी हैं तो 30 नवंबर से पहले अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है। आपको बता दें कि यह जीवन प्रमाण पत्र हर साल जमा करना पड़ता हे, क्युकी जीवन प्रमाण पत्र इस बात का प्रमाण है कि पेंशनभोगी अभी भी जीवित है। हर कोई चाहता है कि उसका अपना घर हो, लेकिन पैसे की कमी के कारण वह अपना घर नहीं बना पा रहा है। ऐसे में कई ऐसी कंपनियां हैं जो आपको घर बनाने के लिए लोन देगी. अगर आप भी कर्ज लेना चाहते हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी का होम लोन इस महीने के अंत में खत्म हो रहा है।
अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे हैं तो 30 नवंबर से पहले लोन ले लें क्योंकि 30 नवंबर के बाद कंपनी किसी भी दिन ब्याज दरें बढ़ा सकती है। अगर आप जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 में पढ़ना चाहते हैं तो आपको 30 नवंबर से पहले प्रवेश के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए आप जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।