अन्य ख़बरे

अखिलेश चलाते हैं 76 हजार का फोन, पत्नी डिंपल के पास 59 लाख का हीरा, जानें- CM चन्नी से लेकर बादल कितनी संपत्ति के है मालिक

Paliwalwani
अखिलेश चलाते हैं 76 हजार का फोन, पत्नी डिंपल के पास 59 लाख का हीरा, जानें- CM चन्नी से लेकर बादल कितनी संपत्ति के है मालिक
अखिलेश चलाते हैं 76 हजार का फोन, पत्नी डिंपल के पास 59 लाख का हीरा, जानें- CM चन्नी से लेकर बादल कितनी संपत्ति के है मालिक

पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव के बीच यूपी और पंजाब के कई दिग्‍गज नेताओं के संपत्‍त‍ि का लेखा- जोखा सामने आया है। जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव, उनकी पत्‍नी डिंपल यादव और उनकी बेटी समेत पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी, अमरिंदर, सूखबीर सिंह व प्रकाश सिंह बादल जैसे नेता शामिल हैं।

सोमवार को इन नेताओं ने अपना हलफनामा जारी किया, जिसके अनुसार अखिलेश यादव के पास 76 का फोन है तो उनकी पत्‍नी के पास 59 लाख का हीरा है। इनकी कुल संपत्ति.14 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पास चन्नी के पास 32.57 लाख रुपये की एक एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर है। प्रकाश सिंह बादल के पास 3.89 लाख रुपये का ट्रैक्टर, 6 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं। इसके अलावा सुखबीर के पास 3 लाख रुपये के दो हथियार हैं। आइए विस्‍तार से जानते हैं किसके पास कितनी संपत्ति।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास कितनी संपत्‍ति

हलफनामें के अनुसार अखिलेश यादव और डिंपल यादव के पास कुल 40.14 करोड़ रुपये की संपत्ति है। अखिलेश के पास 5.34 लाख रुपये से अधिक की एक व्यायाम मशीन और 76,015 रुपये की कीमत वाला फोन चलाते हैं। जबकि उनकी पत्‍नी डिंपल यादव के पास 1.25 लाख रुपये का कंप्यूटर, 2,774 ग्राम से अधिक वजन के सोने के आभूषण और 59,76,687 रुपये के हीरे हैं। इसके अलावा सपा प्रमुख पर 28.97 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है, जबकि उनकी पत्नी पर 14.26 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है।

चरणजीत सिंह चन्नी किन चीजों के हैं मालिक

सोमवार को दाखिल चुनावी हलफनामे के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पास 9.44 करोड़ रुपये की संपत्ति है। चन्नी के पास 32.57 लाख रुपये की एक एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर है, जबकि उनकी पत्नी, जो एक डॉक्टर हैं, उनके पास 45.99 लाख रुपये के दो वाहन हैं। चन्नी के पास चल और अचल संपत्ति 2.62 करोड़ और उनकी पत्‍नी के पास 6.82 करोड़ रुपये हैं। इसके अलावा कृषि, गैर-कृषि भूमि और वाणिज्यिक संपत्ति भी है।

इसके अलावा मोरिंडा में चन्नी के नाम पर 14,062 वर्ग फुट क्षेत्रफल वाला एक आवासीय घर है और मोहाली के खरड़ में 13,500 वर्ग फुट क्षेत्रफल वाली एक अन्य आवासीय संपत्ति उनकी पत्नी के नाम है। चन्नी ने पंजाब यूनिवर्सिटी से बीए, एलएलबी और पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है जो अब पीएचडी कर रहे हैं।

अमरिंदर सिंह के पास क्‍या और कितनी संपत्ति

पंजाब पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने विधानसभा के लिए अपना पर्चा दाखिल करने के दौरान 68.73 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की है। उनके पास मोहाली के सिसवान में एक फार्महाउस, पटियाला में पैतृक मोती बाग पैलेस, हीरे और सोने के आभूषण जैसी चीजें हैं। अमरिंदर सिंह के पास 10.42 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है और 58.31 करोड़ की अचल संपत्ति है। इनके पास कोई भी वाहन नहीं है। इसके अलावा उन्होंने हरिद्वार, शिमला और मोहाली में कृषि और गैर-कृषि भूमि दिखाई है। उन्होंने 9.26 करोड़ रुपये की कुल देनदारी भी बताई है।

प्रकाश सिंह बादल की संपत्ति

पांच बार के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास 15.11 करोड़ रुपये की संपत्ति है। सबसे उम्रदराज 94 वर्षीय नेता के नाम 3.89 लाख रुपये का ट्रैक्टर, 6 लाख रुपये के सोने के आभूषण और बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों में 1.39 करोड़ रुपये जमा हैं। इसके साथ ही 8.40 करोड़ रुपये और 6.71 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है। इनपर 2.74 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। बता दें कि बादल इससे पहले 1969, 1972, 1977, 1980 और 1985 में गिद्दड़बाहा से लगातार पांच बार जीत चुके हैं।

सुखबीर बादल ने घोषित की करोड़ों की संपत्ति

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के पास कुल 122.77 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जिसमें 5.82 लाख रुपये के घोड़े, 3 लाख रुपये के दो हथियार और 52.95 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल हैं। बादल ने अपनी चल और अचल 51.21 करोड़ रुपये और 71.56 करोड़ रुपये की संपत्ति दिखाई है। जबकि उनकी पत्नी के पास 1.25 लाख रुपये का एक हथियार और 3.40 लाख रुपये की पेंटिंग है। उनके पास 2.38 लाख रुपए के दो ट्रैक्टर हैं। हलफनामे के मुताबिक सुखबीर बादल के पास जहां 9 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं, वहीं उनकी पत्नी के पास 7.24 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण भी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News