अन्य ख़बरे

AC Buying Tips : गर्मियों में नया AC खरीदें या फिर लाएं किराए पर?, जानें कौन सा है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन

Pushplata
AC Buying Tips : गर्मियों में नया AC खरीदें या फिर लाएं किराए पर?, जानें कौन सा है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन
AC Buying Tips : गर्मियों में नया AC खरीदें या फिर लाएं किराए पर?, जानें कौन सा है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अगर आप एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए, क्योंकि क्या आप जानते हैं कि क्या आपके लिए नया एसी खरीदना अच्छा कदम होगा? या फिर आपको रेंट पर एसी लेना चाहिए। दरअसल एसी का इस्तेमाल करीब 6 से 7 माह तक होता है। ऐसे में नए एसी पर पैसा खर्च करना कितना फायदेमंद है? आइए जानते हैं इसकी पूरा गणित

नया एसी खरीदना कितना फायदेमंद?

नए एसी को खरीदने के लिए आपको औसतन एक बारे में 30 से 60 हजार रुपये खर्च करना होगा। साथ ही एसी के मेंटीनेंस और सर्विस पर हर साल करीब 3 से 5 हजार रुपये खर्च आएगा। मतलब एक बार में 35 से 65 हजार रुपये खर्च आएगा। आमतौर पर एसी का पहला इंस्टॉलेशन फ्री होता है।

रेंट पर एसी कितना फायदेमंद

अगर आप रेंट पर एसी लगवाते हैं, तो आपका मंथली खर्च 2 से 3 हजार रुपये आएगा। अगर आप 6 माह एसी चलाते हैं, तो आपका खर्च 12 से 18 हजार रुपये होगा। इस खर्च में आपका मेंटीनेंस और सर्विस चार्ज और इंस्टालेशन शामिल रहेगा। हालांकि आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर कुछ पैसे जमा करने होंगे। अगर आप एसी वापस कर देते हैं, तो सिक्योरिटी डिपॉजिट को वापस कर दिया जाएगा।

कौन सा ऑप्शन है बेस्ट

अगर आप रेंट पर रहते हैं तो आपके लिए एसी की रेंट पर लेना अच्छा ऑप्शन होगा, क्योंकि घर बदलने पर बार-बार आपको एसी इंस्टॉल करानी होगी। साथ ही सर्विस कराना होगा। वही अगर आप खुद के घर में रहते हैं, तो आपके लिए नया एसी खरीदना फायदेमंद होगा। क्योंकि एसी का बार-बार इंस्टॉलेशन नहीं कराना होगा।

कहां से ले रेंट पर

एसी को RentoMojo, Grotal, india Mart जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से रेंट पर लिया जा सकता है। यहां 1 से 1.5 टन एसी रेंट पर उपलब्ध है। इसमें आपको विंडो और स्पिलिट एसी का भी ऑप्शन मिल जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News