अन्य ख़बरे

Aadhaar Card : आपके आधार का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल? घर बैठे ऐसे करें चेक

paliwalwani
Aadhaar Card : आपके आधार का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल? घर बैठे ऐसे करें चेक
Aadhaar Card : आपके आधार का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल? घर बैठे ऐसे करें चेक

Aadhaar Card History : अगर आपको शक है कि आपके आधार का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है तो आप घर बैठे ही इस बात की जानकारी ले सकते हैं कि पिछले 6 महीनों में आपका आधार कहां-कहां यूज हुआ है. UIDAI की ऑफिशियल साइट पर एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप इस बात का आसानी से पता लगा सकते हैं.

कई बार हमें भनक भी नहीं होती और कोई हमारे ही Aadhaar Card का यूज कर सिम कार्ड या फिर और भी कई गलत काम कर रहा होता है. ऐसे में हम आज आप लोगों को इस बात की जानकारी देंगे कि आखिर कैसे आप इस बात का आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड का भी तो कहीं कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा.

पिछले 6 महीनों में आपके Aadhaar Card का कहां-कहां इस्तेमाल हुआ, इस बात का पूरा ब्यौरा आप खुद घर बैठे ही निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, UIDAI की ऑफिशियल साइट पर एक ही ऐसा ऑप्शन दिया गया है जिसकी मदद से आधार की पिछले 6 महीने की हिस्ट्री को निकाला जा सकता है.

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जब भी आप लोगों के आधार कार्ड का वेरिफिकेशन होता है तो एक हिस्ट्री बन जाती है. इस हिस्ट्री को ही ट्रैक कर पता लगाया जा सकता है कि आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है.

Aadhaar Authentication History: जानें पूरा प्रोसेस

सबसे पहले तो आप लोगों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा. वेबसाइट के होमपेज में आप लोगों को My Aadhaar सेक्शन नजर आएगा, जैसे ही आप इस सेक्शन में जाएंगे आपको आधार सर्विस ऑप्शन दिखेगा.

आधार सर्विस सेक्शन में आपको Aadhaar Authentication History ऑप्शन मिलेगा, जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको लॉग-इन ऑप्शन नजर आएगा.

(फोटो क्रेडिट- UIDAI)

लॉग-इन करने के लिए आपको 12 अंकों वाला अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और फिर कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करना है. सेंड ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आधार से जो आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है उस नंबर पर आपको ओटीपी मिलेगा.

ओटीपी डालने के बाद आपको इस बात की पूरी जानकारी मिल जाएगी कि आपका आधार आखिर पिछले 6 महीनों में कहां-कहां यूज किया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News