अन्य ख़बरे

हिमाचल के कुल्लू में बस खाई में गिरी, स्कूली बच्चों समेत 9 लोगों की मौत

Paliwalwani
हिमाचल के कुल्लू में बस खाई में गिरी, स्कूली बच्चों समेत 9 लोगों की मौत
हिमाचल के कुल्लू में बस खाई में गिरी, स्कूली बच्चों समेत 9 लोगों की मौत

हिमाचल : कुल्लू जिले की सैंज घाटी में भयंकर बस हादसा हुआ है. शैंशर से सैंज की तरफ आ रही एक निजी बस जंगला गांव के पास सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. साढ़े आठ बजे हुए हादसे में स्कूली बच्चों सहित 9 यात्रियों के मरने की खबर है. घटनास्थल के दृश्यों में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही है. अधिकारियों के मुताबिक बस में कम से कम 40 छात्र सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल पर बचाव राहत का कार्य जारी है.

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक निजी बस के खड्ड में गिरने से कुछ स्कूली बच्चों समेत कई लोगों की मौत हो गई है. एजेंसी को एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''कुल्लू, हिमाचल प्रदेश में हुए बस हादसे में विद्यार्थियों समेत कई लोगों की मृत्यु का दुःखद समाचार सुनकर व्यथित हूं. इस दुर्घटना में अपने बच्चों व प्रियजनों को खोने वाले शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''

प्रधानमंत्री कार्यालय का ओर से किए गए ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा है कि, ''हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.''

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News