अन्य ख़बरे
7th Pay Commission: होली से पहले लाखों सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, जानिए कितने फीसदी तक बढ़ जाएगी आपकी सैलरी और पेंशन
Pushplataकेंद्र की सरकार लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को होली से पहले एक बड़ा तोहफा दे सकती है, दरअसल केंद्र सरकार होली से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा करने की प्लानिंग कर रही हैं, ये इजाफा 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है, इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 50 फीसदी से ज्यादा हो जाएगी, केंद्र सरकार इंडस्ट्रीयल वर्कर्स के लिए महंगाई भत्ता CPI डाटा के आधार पर तय होता है, मौजूद समय में CPI डाटा का 12 महीने का औसत 392.83 पर हैं, इसके आधार पर DA मूल वेतन का 50.26 फीसदी हो जाएगा, श्रम मंत्रालय का श्रम ब्यूरो विभाग हर महीने CPI-IEWU डाटा पब्लिश करता है।
बता दें कि DA कर्मचारियों के लिए हैं और DR पेंशनर्स के लिए होता है, हर साल, DA और DR आमतौर पर जनवरी और जुलाई में 2 बार बढ़ाया जाता है, आखिरी बढ़ोतरी अक्टूबर 2023 में हुई थी, जब DA 4 फीसदी बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया था, महंगाई के मौजूद आंकड़ों के आधार पर अगली DA बढोतरी 4 फीसदी होने की संभावना हैं, अगर मार्च के महीने में DA में इलाफे का ऐलान होता हैं तो इसे जनवरी से लागू किया जाएगा, इसलिए कर्मचारियों और पेंशनर्स को पिछले महीनों का बकाया भी मिलेगा।
इस कारण है महंगाई भत्ते का प्रावधान
महंगाई भत्ता लोगों की सैलरी का ही हिस्सा होता है, इसका कैलेकुलेशन बेसिक सैलरी के पर्सेंटेज के आधार पर किया जाता है, जिस तरह से कर्मचारियों यानी सैलरी पाने वालों को महंगाई भत्ते का लाभ मिलता है, उसी तरह पेंशनभोगियों को पेंशन में महंगाई राहत यानी डियरनेस रिलीफ का लाभ मिलता हैं, सातवें वेतन आयोग ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की कमाई को महंगाई के असर से बचाने के लिए DA और DR का प्रावधान किया हैं।
इन लोगों की मिलेंगा लाभ
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को भले ही अभी DA में बढ़ोतरी का इंतजार करना पड़ रहा है, कुछ राज्य सरकारों के कर्मचारियों को पहले ही इसका फायदा मिलने लग गया है, उदाहरण के लिए पश्चिम बंगाल की सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए DA को 4 फीसदी बढ़ा दिया है, पंजाब की सरकार ने भी दिसंबर में DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, उत्तर प्रदेश सरकार ने इसी महीने रोडवेज कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 10 फीसदी बढ़ाया हैं।