अन्य ख़बरे

कैसिनो से जीते 50 लाख : दोस्त ने योजना बनाई : पैसे एंठने के लिए गुंडों ने किया भतीजी का किडनैप

Paliwalwani
कैसिनो से जीते 50 लाख : दोस्त ने योजना बनाई : पैसे एंठने के लिए गुंडों ने किया भतीजी का किडनैप
कैसिनो से जीते 50 लाख : दोस्त ने योजना बनाई : पैसे एंठने के लिए गुंडों ने किया भतीजी का किडनैप

कर्नाटक : गोवा के कैसिनो में कर्नाटक के एक व्‍यक्ति ने 50 लाख रुपये जुआ में जीते, लेकिन इसके बाद अपराधियों ने कर्नाटक के बागलकोट जिले में रहने वाली उनकी 7 साल की भांजी को किडनैप कर लिया. ऐसा करने का कारण गुडों ने यहां बताया कि व्‍यक्ति से पैसे ऐंठने के लालच में किया गया. पुलिस ने बच्‍ची को सही सलामत छुड़ाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार एक शख्स की भांजी को 27 अक्‍टूबर 2021 को किडनैप किया गया था. शख्स गोवा घूमने गया था. वहां उसने कैसिनों में किस्‍मत आजमाई और 50 लाख रुपये जीत गया. उसके साथ उसका एक दोस्‍त भीरप्‍पा भी था. उसने इसके बाद उससे कुछ पैसे ऐंठने की योजना बनाई. पुलिस ने इस केस में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम भीरप्‍पा, प्रफुल्‍ल, इरन्‍ना, विश्‍वनाथ और कृष्‍णा हैं. ये सभी कैब ड्राइवर का काम करते हैं. पुलिस के अनुसार इन सभी ने बच्‍ची को तब किडनैप किया था, जब वह 27 अक्‍टूबर 2021 को ट्यूशन क्‍लास के लिए जा रही थी. उसकी मां उसे खोज रही थी, तभी शख्स के पास फिरौती के लिए फोन आया था. बच्‍ची की मां ने रात में 10 : 00 बजे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी कॉल करने के लिए कई सिम कार्ड को इस्‍तेमाल कर रहे थे. ये सभी सिम कार्ड एक स्‍थानीय डीलर से लिए गए थे. जब डीलर से पूछताछ की गई तो आरोपियों की पहचान सामने आ गई. पुलिस ने जाल बिछाकर 29 अक्‍टूबर 2021 को 4 आरोपियों को पकड़ लिया था. जबकि एक आरोपी कल 1 नवंबर 2021 को पकड़ा गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News