अन्य ख़बरे

दरभंगा में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत, कुछ ने तैरकर बचाई जान

Paliwalwani
दरभंगा में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत, कुछ ने तैरकर बचाई जान
दरभंगा में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत, कुछ ने तैरकर बचाई जान

दरभंगा :

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के दरभंगा से है जहां नाव हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में दो महिलाएं और तीन बच्चें शामिल हैं. गांव वालों ने पांच लोगों का शव निकाला है. पांच लोगों की मौत की पुष्टि कुशेश्वरस्थान BDO किशोर कुमार ने भी की है.

हादसा बुधवार की शाम करीब 4 बजे झाझरा और गढेहपूरा के बीच शाहपुर चौर में हुआ. ग्रामीणों के सहयोग से दो महिलाओं का शव निकाल लिया गया है. मामला कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के महिसौत पंचायत का है. जानकारी के मुताबिक अचानक से आये आंधी तूफ़ान के कारण नाव बीच चंवर में अनियंत्रित हुआ जिससे ये घटना हुई. स्थानीय लोग अभी भी बचाव कार्य में जुटे हैं.

जानकारी के मुताबिक एक नाव पर सवार होकर 10 लोग जा रहे थे इसी दौरान चंवर में तेज तूफान आ गया और नाव पलट गई. हादसे में पांच लोगों की जहां मौत हो गई है, वही कुछ लोगों की जान बचा ली गई है. बीडीओ ने हादसे का शिकार हुए लोगों के परिवार को सरकारी सहायता जल्द से जल्द देने की बात कही है.

नाव हादसे में मरने वालो में स्व, महावीर यादव की पत्नी जगतारकन देवी, रामप्रसाद मुखिया की पत्नी , फुलपरी देवी वही बच्चों में रामशंकर यादव की पुत्री लक्ष्मी कुमारी, राजकिशोर यादव की पुत्री सोनाली कुमारी, बालेश्वर राम की पुत्री सोनिया कुमारी शामिल हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News